अंतर्राष्ट्रीय

हिन्द महासागर में चीनी पनडुब्बियों की खेर नहीं! दुश्मन को हवा में ही सूंघ लेगा यह अमेरिकी ‘शिकारी’

India Vs China: भारतीय नौसेना एमक्यू-9बी सी गार्जियन मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग-एंड्योरेंस (एमएएलई) ड्रोन को सोनोबॉय से लैस करने की योजना बना रही है। यह एक ऐसा उपकरण है, जो हिंद महासागर क्षेत्र में छिपी चीनी (India Vs China) पनडुब्बियों को न सिर्फ पता लगाने में माहिर है, बल्कि उन्हें आसानी से ट्रैक भी कर सकता है। एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन को भारत ने अमेरिका से खरीदा है। इस ड्रोन की खरीद के लिए भारत ने जून में अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अनुसार, भारत को तीनों सेनाओं के लिए 31 एमक्यू-9 सी और स्काई गार्जियन ड्रोन मिलने हैं।

अमेरिका से 31 सी गार्जियन ड्रोन खरीद रहा भारत

रिपोर्ट के अनुसार, इन 31 ड्रोन में से 15 भारतीय नौसेना के लिए हैं। बाकी के 16 ड्रोन में से 8-8 भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के लिए हैं। भारतीय नौसेना  (India Vs China) पहले से ही इस ड्रोन के निर्माण करने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक्स से लीज पर 2020 से दो एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन संचालित कर रही है। भारत में गार्जियन ड्रोन की पहली कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर वर्षा ने कहा कि नए ड्रोन अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे, जिनमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें, बम और सोनोबॉय से लैस पनडुब्बी का पता लगाने वाली किट शामिल होंगी। जो छिपी हुई दुश्मन पनडुब्बियों का पता लगाने में मदद कर सकता है।

भारत को मिलने वाले ड्रोन में लगा होगा सोनोबॉय

उन्होंने बताया कि सोनोबॉय मैनेजमेंट एंड कंट्रोल सिस्टम और सोनोबॉय डिस्पेंसिंग सिस्टम भारत को मिलने वाले सी गार्जियन ड्रोन के वेपन पैकेज का हिस्सा होंगे। जनरल एटॉमिक्स के अनुसार, ड्रोन अपने चार पंखों वाले पायलन पर चार एसडीएस पॉड ले जा सकता है, जिससे यह 40 ‘ए’ साइज या 80 ‘जी’ साइज के सोनोबॉय को आसानी से तैनात कर सकता है। सोनोबॉय एक छोटा उपकरण है जिसका उपयोग पानी के भीतर आवाज की निगरानी के लिए किया जाता है। इसमें हाइड्रोफोन होते हैं जो पानी के भीतर की आवाजों का पता लगाते हैं, खासकर पनडुब्बियों से पैदा की जाने वाली आवाजों का।

पी-8आई के साथ घातक जोड़ी बनाएगा सी गार्जियन

ये उपकरण विमान या जहाजों से तैनात किए जाते हैं और वास्तविक समय के वाइस डेटा को कम्यूनिकेट करते हैं, जिससे संभावित पनडुब्बी खतरों का पता लगाने में मदद मिलती है। P-8I लंबी दूरी के पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान के साथ ये सिस्टम भारतीय नौसेना को हिंद महासागर की गहराइयों में छिपी चीनी और पाकिस्तानी पनडुब्बियों का शिकार करने में सक्षण बनाएंगे। सी गार्जियन ड्रोन अपने 1200 नॉटिकल मील की रेंज और कम मेंटीनेंस और कम ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण लंबे समय तक समुद्र की निगरानी करने में सक्षम होगा। पनडुब्बी का पता लगने के बाद पी-8आई अपनी तेज गति से कम समय में उस जगह पर पहुंच कर टॉरपीडों से हमला कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Saudi Arab ने China को दिया बड़ा झटका! इजरायल से दोस्ती करेंगे मोहम्मद बिन सलमान, America की बल्ले-बल्ले

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago