इंडिया की चीन को सीधी चेतावनी से चीन के उड़े होश, 10 किलोमीटर के आस-पास दिखाई दिया कोई फाइटर जेट तो उड़ा दिया जाएगा

<div id="cke_pastebin">
<p>
चीन को लेकर भारत ने कड़ा रूख किया है। भारत ने चीन को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि, सीमा के 10 किलोमीटर के आस-पास दिखाई दिया कोई फाइटर जेट तो भारतीय सेना इस पर बड़ा एक्शन लेगी। दरअसल, इंडिया और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख स्थित चुशूल मोल्डो में सैन्य स्तरीय विशेष वार्ता हुई है। जिसमें भारत ने बिते 45 दिनों में चीन की वायु सेना द्वारा किए गए हवाई सीमा के उल्लंघन पर सख्त ऐतराज जताया है।</p>
<p>
<strong>Also Read: <a href="https://hindi.indianarrative.com/world-news/china-stands-alone-in-the-world-xi-jinping-afraid-to-attack-taiwan-know-why-40274.html">अपनी अकड़ के चलते अकेला हुआ चीन, Tiwan पर हमला करने से डर रहे हैं Xi Jinping! बस दे रहे गीदड़ भभकी</a></strong></p>
<p>
बता दें कि, पिछले डेढ़ माह से चीन एलएसी पर बनाए गए नियम कानून का उल्लघन कर रहा है। चीन के फाइटर जेट अंदर तक आ गए थे जिसे भारतीय वायुसेना ने चीन के लड़ाकू विमानों को इलाके से खदेड़ दिया था। भारत और चीन की बीच विश्वास कायम रखने के उपायों के तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के 10 किलोमीटर के अंदर ही लड़ाकू विमान उड़ाने पर सहमति है, लेकिन चीनी विमानों ने बीते डेढ़ माहों में इसका उल्लंघन किया है। भारत ने इसे भड़काने वाले हरकत बताते हुए चीनी सैन्य अधिकारियों के समक्ष सख्त आपत्ति प्रकट की। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि, भारतीय पक्ष ने चीन से कहा कि वह वायु क्षेत्र के उल्लंघन जैसी उकसाने वाली गतिविधियों से परहेज करे।</p>
<p>
इस विशेष वार्ता में दोनों देशों के वायुसेना अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। भारतीय पक्ष की ओर से एय़र कमाडोर अमित शर्मा मौजूद थे। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व फायर एंड फ्यूरी कोर के तहत लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता के नेतृत्व में मेजर जनरल रैंक के एक अधिकारी ने किया। चर्चा के दौरान चीनी पक्ष ने तिब्बत में अपनी वायु सेना के विमानों का पता लगाने की भारतीय वायुसेना की क्षमता पर ऐतराज जताया। चीन इसकी लगातार शिकायत कर रहा है। भारत व चीन की वायु सेना के बीच टकराव जून में शुरू हुआ था। 25 जून को चीनी वायुसेना का एक J-11 लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले क्षेत्र के बहुत करीब से सुबह 4 बजे उड़ा था। इसे वायुसेना के जवानों और रडार ने तुरंत पकड़ कर सतर्क किया था।</p>
<p>
चीनी वायुसेना द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की गतिविधियां एक माह से अधिक समय तक जारी रही थीं। इसी दौरान भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 और मिग-29 सहित अन्य लड़ाकू विमानों को मौके पर भेजकर जोरदार जवाब दिया था। चीन को भारतीय वायुसेना की ओर से मिली इस तीखी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। सूत्रों के मुताबकि भारतीय वायुसेना सावधानी बरत रही है कि जमीन पर मामला न बढ़े और साथ ही चीन की हवाई गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए। भारतीय वायुसेना पीएलएएफ के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार है।</p>
<p>
<strong>Also Read: <a href="https://hindi.indianarrative.com/world-news/japanese-pm-fumio-kishida-on-chinese-missiles-says-its-serious-problem-that-impacts-our-national-security-40255.html">China के खिलाफ Japan का बयान, PM बोले- अपने मिसाइलों को संभालो वरना हम छोड़ेंगे तो…</a></strong></p>
<p>
वहीं, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा था कि भारत एलएसी के पार की हवाई गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है। जैसे ही हम एलएसी पर कोई चीनी गतिविधि देखते हैं, अपने लड़ाकू विमान तैनात कर देते हैं। भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर रडार लगा रही है, ताकि हम हवाई क्षेत्र में होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रख सके। साथ ही उन्होंने कहा कि, जब हम चीनी विमान या रिमोट संचालित पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) को एलएसी के बहुत करीब आता देखते हैं तो उचित कदम उठाते हैं। हमने खदेड़ने या हमारे सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखने के उपाय किए हैं। इनसे चीनी विमानों का हवाई उल्लंघन काफी हद तक रूक गया है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago