अंतर्राष्ट्रीय

China को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार, इंडियन आर्मी ने LAC पर बनाया यह प्लान

चीन (China) अपने ही खोदे हुए गड्ढे में खुद ही गिरता नज़र आ रहा है। भारत से पन्गा लेना चीन को भरी पड़ गया है। भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बने अपने सैन्य अड्डों को बनाए रखने में चीन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते चीन ने अपने सैनिकों की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को बनाए रखने में कई सोलर और जल विद्युत प्लांट तैयार कर रहा है। सुरक्षा बलों के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि 2020-21 में बड़े पैमाने पर तैनाती के बाद चीनियों को वहां मिलिट्री बेस को बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

LAC पर करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती

सूत्रों ने बताया खासतौर पर सर्दी के मौसम में चीनी (China) आर्मी को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने साल 2020 की गलवान झड़प के बाद एलएसी पर करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती की है। इसके चलते अग्रिम क्षेत्रों में सेना की ऊर्जा आवश्यकताएं काफी बढ़ गई हैं, जहां गर्मियों में भी तापमान बहुत कम होते हैं। चीनियों ने अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को भी बड़े पैमाने पर उन्नत किया है क्योंकि बड़े सैनिकों की तैनाती के चलते नए आवास और गांव बनाए गए हैं।

China को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार

सूत्रों ने कहा कि चीनियों ने बड़े पैमाने पर तैनाती जारी रखी है और चीन अपने लंबे समय तक की तैनाती के लिए यह कदम उठा रहा है। भारत ने भी किसी भी संभावित दुर्घटना से निपटने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में लगभग इतनी ही संख्या में सैनिकों को तैनात किया है। वहीं बीते सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार भारत की सीमाओं की शुचिता का कभी भी उल्लंघन नहीं होने देगी और मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ें: China की खतरनाक चाल! LOC पर बन रहे बंकर-खोदी जा रहीं सुरंगें, भारत के खिलाफ PAK की कर रहा मदद

राजनाथ सिंह ने यहां एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर लंबे समय से धारणा संबंधी मतभेद रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘मैं दोहराना चाहता हूं कि 2013 से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कुछ गतिविधियां हुई हैं, लेकिन मैं इन दावों को सिरे से खारिज करता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद एलएसी पर कोई महत्वपूर्ण बदलाव या अतिक्रमण हुआ है।’

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago