अंतर्राष्ट्रीय

Singapore के अगले राष्ट्रपति बने भारतवंशी, भारी मतों से जीते थरमन शणमुगारत्नम।

Singapore का राष्ट्रपति एक बार फिर भारतवंशी होगा। भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम ने राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है। थरमन शणमुगारत्नम को 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को 15 प्रतिशत औऱ 13 प्रतिशत वोट ही मिले।

2011 के बाद राष्ट्रपति पद के लिए हुआ चुनाव

भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थरमन शणमुगारत्नम ने सिंगापुर(Singapore) के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। शणमुगारत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंनें चुनाव में 70.4 प्रतिशत वोट के साथ बड़ी जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदियों सिंगापुर सरकार इन्वेस्टमेंट कॉर्प के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी एनजी कोक सॉन्ग को 15.72 फीसदी और सरकारी स्वामित्व वाले बीमा समूह NTUC इनकम के पूर्व प्रमुख टैन किन लियान को 13.88 प्रतिशत वोट मिले। सिंगापुर में 2011 के बाद हो रहे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान खत्म होने के बाद नतीजों का ऐलान किया गया है। बता दें कि सिंगापुर में 2017 में राष्ट्रपति चुनाव में मलय समुदाय के लोगों के लिए सीट आरक्षित था,जिसके बाद हलीमा याकूब को नामित किया गया था।

सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के पास कोई ज्यादा ताकत नहीं

सिंगापुर में राष्ट्रपति पद रस्मी ज्यादा है। उसके पास आम लोगों के लिए काम करने की ज्यादा ताकत नहीं है। भारतवंशी 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शणमुगारत्नम ने देश की संस्कृति को दुनिया में रोशन बनाए रखने के संकल्प के साथ पिछले महीने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू किया था। राजनीति में 2001 में आए शणमुगारत्नम ने दो दशक से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र, और मंत्री पदों पर भी काम किया है। वह 2011-2019 के बीच सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

हलीमा याकूब की जगह लेंगे शणमुगारत्नम

बता दें कि, थरमन शणमुगारत्नम Singapore के राष्ट्रपति बनने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं। थरमन शणमुगारत्नम वर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब की जगह लेगें। हलीमा के पिता भारतीय मूल के थे और मां मलय मूल की थीं।  निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब  का 6 वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म हो रहा है। वह देश की 8वीं राष्ट्रपति हैं और इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला भी हैं।

यह भी पढ़ें-आ गया हवाई योद्धा! भारत पहुंचा Ukraine का तबाही मचाने वाला ड्रोन, ताक़त जान China के छूट जाएंगे पसीने

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

11 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

11 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

11 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

11 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

11 months ago