सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है। जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने अपना पाकिस्तान का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने इस बाबत जानकारी दी है। लाहौर स्थित इस अखबार ने बताया है कि सऊदी और पाकिस्तान के बीच हुए सलाह मशविरे के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस का इस्लामाबाद कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। दौरा क्यों कैंसिल किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अब कब जाएंगे पाकिस्तान?
सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले पाकिस्तान जाने वाले थे। पाकिस्तान विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने बताया है कि इस दौरे की प्लानिंग जारी है। जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उनकी मानें तो नई तारीखों का फैसला दोनों देश आपसी सहमति से मिलकर लेंगे। पाकिस्तान बड़ी बेसब्री से सऊदी क्राउन प्रिंस के दौरे का इंतजार कर रहा था। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Saudi Arabia MBS ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत, चीन के साथ और US से बगावत
यात्रा का क्या मकसद?
सऊदी प्रिंस आखिरी बार फरवरी 2019 में पाकिस्तान गए थे। उन्होंने तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। जानकारों का कहना था कि अगर सऊदी प्रिंस पाकिस्तान की यात्रा करते भी तो उसका कोई मतलब नहीं होता। पाकिस्तान में इस समय एक अंतरिम सरकार है। कार्यवाहक पीएम नई सरकार के सत्ता में आने तक किसी भी बड़े निर्णय को करने के हकदार नहीं है। कहा जा रहा था कि सऊदी प्रिंस की यात्रा एक रणनीतिक संतुलन के तहत होती क्योंकि खाड़ी देश पाकिस्तान में भारी निवेश कर रहा है।
भारत में दौरे की तैयारियां
विदेश नीति के जानकारों की मानें तो एमबीएस अगर भारत आते तो वह पहले मंत्री होते जो एक ही यात्रा में पाकिस्तान और भारत का दौरा करते। भारत ने आधिकारिक तौर पर उनकी पिछली यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। लेकिन अगर कोई विदेश मंत्री भारत और पाकिस्तान का एक साथ दौरा करता था तो इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती थी। सलमान 11 सितंबर को भारत के राजकीय दौरे पर होंगे।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…