अंतर्राष्ट्रीय

3000 कार ले जा रही Cargo Ship में आग लगने से भारतीय नाविक की मौत,उत्तरी सागर की घटना।

उत्तरी सागर में 3000 कार ले जा रही एक Cargo Ship फ्रीमेंटर हाईवे में आग लग गई,जिसमें भारतीय नाविक की मौत हो गई। भारतीय नाविक की मौत की जानकारी भारतीय दूतावास की ओर से दी गई है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से फ्रीमेंटल हाईवे पर सवार एक भारतीय नाविक की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। भारतीय दूतावास की ओर से मृतक के शव को भारत लाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तरी सागर में 3,000 कार को लेकर जा रहे एक Cargo Ship में बुधवार को आग लग गई। इस दुर्घटना में चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गयी, जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी तत्काल पुर्तगाल तटरक्षक बल ने दी।

पूर्तगाल तटरक्षक बल ने बताया कि वह इस जहाज को डूबने से बचाने की कोशिश की जा रही है। यह Cargo Ship प्रवासी पक्षियों के एक अहम पर्यावास के करीब है। वहीं उन्होंने कहा कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकालने के लिए जहां कोशिश की जा रही है,वहीं, इस काम में नौकाओं और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घटना के बाद भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है।

एक जीवनरक्षक नौका के कैप्टन ने पुर्तगाली प्रसारणकर्ता ‘एनओएस’ को बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों ने जान बचाने के लिए जहाज से समुद्र में छलांग लगा दी और उन्हें एक जीवनरक्षक नौका की मदद से बचाया गया। आपात सेवाओं ने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों की हड्डियां टूट गईं, कुछ झुलस गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा उनसभी उत्तरी नीदरलैंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

तटरक्षक बल के प्रवक्ता ली वर्सटीग ने कहा, ”अभी स्थिति पर नजर रखने तथा आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर कई नौकाएं हैं।” यह जहाज वैडन सागर में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पुर्तगाली और जर्मन द्वीपों के समीप है।

हालांकि, आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है,साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हम उत्तरी सागर में जहाज फ्रीमेंटल हाईवे से जुड़ी घटना से बहुत दुखी हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक भारतीय नाविक की मृत्यु हो गई और चालक दल घायल हो गया। भारतीय दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को वापस लाने में सहायता कर रहा है। दूतावास शेष 20 घायल चालक दल के सदस्यों के भी संपर्क में है, जो सुरक्षित हैं और चिकित्सा सहायता प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-भूख से तड़प रहा Pakistan, Global Hunger Index के 121 देशों में 99वें पायदान पर PAK।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago