उत्तरी सागर में 3000 कार ले जा रही एक Cargo Ship फ्रीमेंटर हाईवे में आग लग गई,जिसमें भारतीय नाविक की मौत हो गई। भारतीय नाविक की मौत की जानकारी भारतीय दूतावास की ओर से दी गई है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से फ्रीमेंटल हाईवे पर सवार एक भारतीय नाविक की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। भारतीय दूतावास की ओर से मृतक के शव को भारत लाने की कोशिश की जा रही है।
उत्तरी सागर में 3,000 कार को लेकर जा रहे एक Cargo Ship में बुधवार को आग लग गई। इस दुर्घटना में चालक दल के एक भारतीय सदस्य की मौत हो गयी, जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी तत्काल पुर्तगाल तटरक्षक बल ने दी।
पूर्तगाल तटरक्षक बल ने बताया कि वह इस जहाज को डूबने से बचाने की कोशिश की जा रही है। यह Cargo Ship प्रवासी पक्षियों के एक अहम पर्यावास के करीब है। वहीं उन्होंने कहा कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकालने के लिए जहां कोशिश की जा रही है,वहीं, इस काम में नौकाओं और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घटना के बाद भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गया है।
एक जीवनरक्षक नौका के कैप्टन ने पुर्तगाली प्रसारणकर्ता ‘एनओएस’ को बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों ने जान बचाने के लिए जहाज से समुद्र में छलांग लगा दी और उन्हें एक जीवनरक्षक नौका की मदद से बचाया गया। आपात सेवाओं ने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों की हड्डियां टूट गईं, कुछ झुलस गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा उनसभी उत्तरी नीदरलैंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
तटरक्षक बल के प्रवक्ता ली वर्सटीग ने कहा, ”अभी स्थिति पर नजर रखने तथा आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर कई नौकाएं हैं।” यह जहाज वैडन सागर में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पुर्तगाली और जर्मन द्वीपों के समीप है।
हालांकि, आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है,साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई।
We are deeply saddened by the incident involving Ship ‘Fremantle Highway’ in North Sea, resulting in the death of an Indian seafarer & injuries to the crew. Embassy of India is in touch with family of the deceased & is assisting in repatriation of the mortal remains @MEAIndia
— IndiainNetherlands (@IndinNederlands) July 26, 2023
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हम उत्तरी सागर में जहाज फ्रीमेंटल हाईवे से जुड़ी घटना से बहुत दुखी हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक भारतीय नाविक की मृत्यु हो गई और चालक दल घायल हो गया। भारतीय दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को वापस लाने में सहायता कर रहा है। दूतावास शेष 20 घायल चालक दल के सदस्यों के भी संपर्क में है, जो सुरक्षित हैं और चिकित्सा सहायता प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-भूख से तड़प रहा Pakistan, Global Hunger Index के 121 देशों में 99वें पायदान पर PAK।