Hindi News

indianarrative

MG Hector की कीमत में तगड़ा उछाल। शामिल हुआ ये नया वेरिएंट फटाफट चेक करें नई कीमतें

MG Hector Car

Price Hike on MG Cars:यदि आप भी इन दिनों MG की गाड़ी खरीदने का मूड बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। खबर है कि इसके आपको कुछ चुनिंदा मॉडल खरीदने के लिए अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने प्रोडक्ट रेंज में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जिन सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है उनमें एस्टोर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर शामिल हैं। तो आइये अब एक नजर डालते हैं हेक्टर एसयूवी में हुए बदलावों पर…

MG मोटर ने इस साल की शुरुआत में अपनी अपडेटेड हेक्टर फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है जिसकी कीमत में कंपनी ने पहली बार बढ़ोत्तरी की है। जो मोटा-मोटा 27,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये है। इसी के साथ एमजी ने अपनी इस कार के लिए भी शाइन ट्रिम वेरिएंट को फिर से पेश कर दिया, जिसकी बिक्री कंपनी फेसलिफ्ट वेरिएंट से पहले भी करती थी। नई एमजी हेक्टर के शाइन वेरिएंट को कंपनी ने तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जोकि पेट्रोल एमटी, पेट्रोल (petrol) सीवीटी और डीजल एमटी हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 16.34 लाख रुपये, 17.54 लाख रुपये और 18.59 लाख रुपये है। हैक्टर के इस नए मॉडल को केवल 5 सीट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ना कि तीन-रो सिटिंग वाली हैक्टर के साथ।

कार के फीचर्स

एमजी हेक्टर बेस ट्रिम के अलावा इसके स्टाइल मॉडल में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ऑटोमेटिक टर्न इंडिकेटर्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायर कनेक्टिविटी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फुल एलईडी टेल लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़े: विदेशी कारों की होगी छुट्टी! अगले पांच सालों में सड़कों पर नजर आएंगी सिर्फ इस देशी कंपनी की Electric Car

कीमत

वहीं इस कार की कीमत में बढ़ोत्तरी की बात करें तो अब एमजी हेक्टर की नयी कीमत की शुरुआत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। बता दें, इस कार की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा और किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन

एमजी अपनी इस कार में 2.0l डीजल इंजन जो 170PS की पावर और 350NM का टॉर्क और 1.5l टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 143PS की पावर और 250NM का पीक टॉर्क देता है। कंपनी इन दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।