Hindi News

indianarrative

Car Tips: कार पर लगा हो चाहे कितना भी बड़ा स्क्रैच, इन टिप्स से हो जायेगा एकदम साफ़

Car Tips: अपनी कार से हम सभी को प्यार होता, ऐसे में कार पर एक स्क्रैच भी पड़ जाए तो हं हजारों रुपये तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं। कार वॉशिंग पर जाए या मैकेनिक के पास हजारों रुपये का खर्च आना आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने हजारें रुपये की बचत कर सकते हैं और अपनी कार को भी नए जैसा बना सकते हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो कर के आप अपनी कार पर पड़े एक-एक सक्रैच को हटा सकते हैं और अपनी कार को दोबारा से चमचमाती हुई बना सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर पर बैठकर ही खुद ये काम आसानी से कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: Flying Car:अब सड़कों पर नहीं नहीं,आकाश में भी दौड़ेंगी कारें

टूथपेस्ट

यदि स्क्रैच ज्यादा गहरा नहीं है, तो आप आसानी से टूथपेस्ट से इसे हटा सकते हैं। इसके लिए आपको एक्स्ट्रा से कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस जिस टूथपेस्ट से आप रोज अपने दांतों को चमकाते हैं, वह उठाइए और अपने कार से स्क्रैच को साफ कर दीजिए। पर इससे पहले पानी से स्क्रैच को साफ करके इसे सूखे और साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। फिर एक साफ कपड़े पर टूथपेस्ट को लगाकर खरोंच पर हल्का-हल्का हाथों को गोल घुमा कर रगड़ें। इसके बाद गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

विनेगर

घरों में विनेगर का इस्तेमाल आमतौर पर कुकिंग और साफ-सफाई में किया जाता है। लेकिन आप इससे अपने कार में लगे स्क्रैच को भी हटा सकते हैं। इसके लिए विनेगर को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर खरोंच वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें। स्क्रैच को पूरी तरह से साफ करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराने की जरूरत पड़ सकती है।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कुकिंग में तो सभी करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि इसकी मदद से कार का स्क्रैच भी हटा सकते हैं।जी, हां आपको इसके लिए बस बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और खरोंच वाली जगह पर अच्छी तरह से कपड़े की मदद से लगा देना है। फिर इस पेस्ट को खरोंच पर रगड़ें और साफ पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इसके बाद एक बार फिर इस प्रक्रिया को दोबारा दोहराएं।

यह भी पढ़ें: Flying Car:अब सड़कों पर नहीं नहीं,आकाश में भी दौड़ेंगी कारें