Hindi News

indianarrative

Iran की नई क्रूज मिसाइल ने दुनिया को किया बेचैन, ट्रंप को दी जान से मारने की धमकी

ट्रंप को ईरान की चेतावनी

इस वक्त दुनिया के कई देशों में जंग के हालात देखने को मिल रहे हैं। इधर रूस यूक्रेन पर लगातार हमले जारी रखे हुए है और अब तो रूसी सेना भारी मात्रा में यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलें दाग रही है और कब्जा की पूरी कोशिश कर रही है। ईरान (Iran) की तरफ से एक दावा किया है जो अमेरिका के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। दरअसल,ईरान का दावा है कि यह हथियार मिसाइलों की दुनिया में एक बहुत बड़ी छलांग है। अब ऐसे में ईरान ने 1,650 किमी की रेंज की एक क्रूज मिसाइल विकसित कर ली है। ईरान के एक शीर्ष रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से ईरान के ड्रोन इस्तेमाल किए जाने के बाद यह मिसाइल पश्चिमी देशों की चिंता को और बढ़ा सकती है।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने अमेरिका को ईरान के एक शीर्ष कमांडर की हत्या का बदला लेने की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा-हम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को मारना चाहते हैं। सरकारी टीवी पर बोलते हुए उन्होंने बताया, ‘1,650 किमी की रेंज वाली नई क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल शस्त्रागार में शामिल किया गया है।’ चैनल की फुटेज में पहली बार नई Paveh क्रूज मिसाइल की झलक देखी गई।

ये भी पढ़े: Iran के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर देगा यूक्रेन,जेलेंस्की को मिल सकती है Israel की हेल्प

ट्रंप को ईरान की धमकी

हाजीज़ादेह ने कहा कि बगदाद में 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के कुछ दिनों बाद जब ईरान ने इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, तब उसका इरादा ‘बेचारे सैनिकों’ को मारने का नहीं था। टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अल्लाह ने चाहा तो, हम ट्रंप को मारना चाहते हैं।

ईरान ने बढ़ाया मिसाइलों का जखीरा

ईरान अक्सर सुलेमानी की मौत का बदला लेने की ‘कसम खाता’ रहा है। ईरान ने अपने मिसाइल प्रोग्राम, खासकर बैलिस्टिक मिसाइलों, का विस्तार किया है जिस पर अमेरिका और यूरोपीय देश चिंता जाहिर करते हैं। हालांकि ईरान का दावा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह ‘रक्षात्मक’ है। ईरान ने कहा है कि उसने यूक्रेन में युद्ध से पहले रूस को ड्रोन दिए थे।