Hindi News

indianarrative

रुस-यूक्रेन जंग के बीच दो देशों ने किया ‘युद्ध’ का आगाज, इस देश के अमेरिकी दूतावास पर दागी 12 घातक मिसाइलें

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी थमा नहीं है, कि एक और नए युद्ध का आगाज हो चुका है। दरअसल, इराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की पास 12 मिसाइलें दागी गईं। इनमें से कई मिसाइलें इमारत से टकराईं। इस घटना के बाद भवन में पूरी तरह आग लग गई। यह जानकारी इराकी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने दी है।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर ने कहा कि इरबिल के अलावा उत्तरी इराक में स्वायत्त कुर्दिस्तान की राजधानी अरबिल में भी सुबह के समय मिसाइलें दागी गईं।

यह भी पढ़ें- Saturday Remedies: पैसों की कमी को दूर करने में शनि देव करेंगे आपकी मदद, हर शनिवार करें ये आसान उपाय

एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इन मिसाइलों को पड़ोसी देश ईरान से छोड़ा गया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी तरह के कोई हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। यह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भवन नया है और वर्तमान में खाली है। यह हमला दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है।

यह भी पढ़ें-  Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी न रखें कोई सामान, खाली ही छोड़ दे जगह, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, हो जाओगे मालामाल

इस हमले में सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल के मिसाइल हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की और बदला लेने की कसम खाई थी। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह मिसाइल हमा आधी रात के बाद हुआ। अधिकारियों में से एक ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलों को ईरान से दागा गया।