अंतर्राष्ट्रीय

Iran में हिजाब पर फिर बवाल! खुले बाल देख शख्स ने फेंकी दही, देखें Video

Viral Iran Video:पूरी दुनिया में महिलाएं आज हर एक क्षेत्र में पुरुषों संग कंधे से कंधा मिल रही हैं। आज महिलाएं साइंटिस्ट से लेकर, पायलट, डॉक्टर, इंजिनियर संग हर एक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही हैं। लेकिन, कई ऐसे भी जगह हैं जहां पर महिलाओं की हालत बेहद बदतर है। महिलाओं को लेकर ऐसी मानसिकता विकसित पश्चिमी देशों और विकासशील पूर्वी एशिया के बीच एक बड़े भूभाग में आज भी पनम रही है। यहां महिलाओं की हालत बहुत अच्छी नहीं है। पिछले साल भी ईरान में पिछले साल हिजाब के विरोध में जो चिंगारी भड़की थी, वो अब भी जारी है। इसके विरोध में कई महिलाएं व बेटियां सड़कों पर उतर गई थीं।

ईरान में हिजाब के विरोध में महीनों तक प्रदर्शन चला था, जिसमें कई महिलों की जान भी गई। यहां की लड़कियां हिजाब का विरोध कर रही थीं,उनका कहना था कि वो हिजाब नहीं पहनेंगी। इन सब के बावजूद ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है। अब हाल ही में ईरान में हिजाब न पहनने को लेकर दो महिलाओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। ये दोनों महिलाएं बिना हिजाब पहने एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई थीं, इसी दौरान एक शख्स ने हिजाब न पहनने को लेकर उनपर दही फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: अरब देशों की खुली पोल, खाड़ी देशों के पुरुष महिलाओं को समझते हैं ‘सेक्स मशीन’

कहां हुई ये घटना?

सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल होने के बाद ईरान की सरकार ने दोनों महिलाओं को अरेस्ट करने का आदेश जारी किया है। दरअसल, यह घटना ईरान के मशाद की है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों महिलाएं मां बेटी हैं। ये हिजाब नहीं पहनी हैं। दोनों ने अपने बाल सही तरीके से नहीं ढके थे, वे दोनों कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर पहुंचती हैं। इस दौरान एक शख्स आता है।

यहां देखें VIDEO…

पहले वह शख्श देखता है और फिर बहस करने के बाद दोनों महिलाओं को हिजाब न पहना देख उन पर दही फेंक देता है। इसके बाद दुकानदार उसे धक्का मारकर दुकान से बाहर भगाता है। हालांकि, महिलाओं के साथ-साथ आरोपी शख्स के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है, उसने महिलाओं के खिलाफ गलत सलूक किया, उन पर दही फेंका। वहीं उन दोनों महिलाओं को अपने बाल नहीं ढकने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।

ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य

मालूम हो ईरान में बाल दिखाने की मनाही है। ईरान में हिजाब को लेकर सख्त कानून है और इसका पालन करना बिल्कुल अनिवार्य है। ईरान ने राष्ट्रपति ने भी शनिवार को चेतावनी हिजाब पहनने की चेतावनी थी, उन्होंने कहा कि नियम का पालन करना जरूरी है। पिछले हिजाब नहीं पहनने के चलते ईरानी पुलिस ने 22 वर्षीय महसा अमीनी की पीट पीटकर हत्या कर दी थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago