अंतर्राष्ट्रीय

क्या जिंदा है Putin का दुश्मन प्रिगोझिन? वायरल हो रही इस वीडियो ने मचाई खलबली

वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में प्रिगोझिन कथित तौर पर अपनी मौत से अफ्रीका में देखे जा सकते हैं। वैगनर ग्रुप से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल द्वारा जारी की गई छोटी सी क्लिप में, प्रिगोझिन को अपनी भलाई और अपनी सुरक्षा के लिए संभावित खतरों के बारे में बात करते हुए सुना जाता है। वह सेना जैसे कपड़े और टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके दाहिने हाथ पर घड़ी भी बंधी हुई है।

बता दें कि वैगनर ग्रुप के चीफ ((Yevgeny Prigozhin)) का ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब खुद रूसी एजेंसियां उनके मारे जाने की पुष्टि कर चुकी हैं। रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि निजी सैन्य संगठन ‘वैगनर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने रविवार को एक बयान में कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद, दुर्घटनास्थल पर मिले सभी 10 शवों की पहचान की गई। वीडियो को चलती गाड़ी में फिल्माया गया था।

हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनके कपड़े 21 अगस्त को जारी एक वीडियो में दिखाई गई शक्ल से मेल खाते हैं। वैगनर बॉस को यह कहते हुए सुना गया कि वीडियो अफ्रीका में फिल्माया गया है। वीडियो में प्रिगोझिन कहते हैं, उन लोगों के लिए जो चर्चा कर रहे हैं कि मैं जिंदा हूं या नहीं, मैं क्या कर रहा हूं। आज यह वीकेंड है, अगस्त 2023 का दूसरा भाग, मैं अफ्रीका में हूं। तो उन लोगों के लिए जो मुझे खत्म करने, या मेरी निजी जिंदगी, मैं कितना कमाता हूँ या जो कुछ भी वे चर्चा करना पसंद करते हैं, करें – यह सब ठीक है।

इस वीडियो को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने भी शेयर किया है। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, “हम प्रिगोझिन की मौत के बाद से ही उनका वीडियो आने की उम्मीद कर रहे थे। खासकर उनकी निजी जिंदगी और कमाई वगैरह में जानना चाहते थे। तो वो अब ठीक हैं. 2 मीटर जमीन के अंदर।”

यह भी पढ़ें: कहाँ ऐसा याराना…भारत-Russia की दोस्ती में दरार डालना चाहता है यह देश, Putin के दूत ने चाल पर फेरा पानी

प्रिगोझिन ((Yevgeny Prigozhin)) की मौत की खबर पुतिन के खिलाफ उनकी बगावत के दो महीने बाद आई। 23 अगस्त को एक रूसी निजी जेट मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जाते समय रूस के टावर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसमें सवार सभी 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में प्रिगोझिन और वैगनर के कुछ वरिष्ठ सदस्य भी शामिल थे। रूस की तास समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रिगोझिन के परिवार की इच्छा के अनुसार, केवल उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को अंतिम संस्कार में आमंत्रित किया गया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago