ASTRA Missile: भारत के हथियारों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। भारत भी अब सुपरपावर देशों से कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा है। भारत अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहद मज़बूत हो गया है। हाल ही में भारत में ग २० शिखर सम्मलेन होने वाला है। जिसकी तैयारियां ज़ोरो शोर से चल रही है। ग्२० शिखर सम्म्मेलन में कई महाशक्ति देशों के नेता आएंगे। ऐसे में इसी बीच खबर आ रही है की अब भारत की अस्त्र मिसाइल (ASTRA Missile) को जल्द ही अपना पहला विदेशी खरीदार मिल सकता है। इस मिसाइल को हाल में ही स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान से फायर किया गया है। इसके बाद से ही अस्र मिसाइल की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। अस्त्र भारत की पहली बियॉन्ड विजुअल रेंज हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसे खास तौर पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के लिए बनाया गया है। मई 2022 में भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनेमिक्स को 2971 करोड़ रुपये में अस्त्र एमके-1 मिसाइल निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसे भारतीय वायु सेना के राफेल और सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान पर तैनात करने का प्लान है।
सूत्रों के अनुसार, ग्रीस की हेलेनिक एयरफोर्स भारतीय वायु सेना के राफेल में अस्त्र (ASTRA Missile) एमके-1 बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल के इंट्रीगेशन की प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है। भारत राफेल में एक्स्ट्रा बियॉन्ड विजुअल रेंज को इंट्रीग्रेड करने के लिए डसाल्ट एविएशन के साथ काम कर रहा है। इसे हेलेनिक एय़रफोर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि वह अपने राफेल विमानों के बेड़े में पुरानी MICA बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइलों को लेकर पैदा हुई चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में वह समाधान के तौर पर भारत के अस्त्र एमके-1 मिसाइल को देख रहा है।
यह भी पढ़ें: एक वार और किस्सा खत्म! भारत ने तैयार की ‘अस्त्र’ मिसाइल, बिना दिखे दुश्मन का करेगी खात्मा, जानें खासियत
भारतीय वायु सेना और हेलेनिक एयर फोर्स में शामिल राफेल लड़ाकू विमान अत्याधिक उन्नत मीटीयोर बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइलों से लैस हैं। मीटियोर मिसाइल बेहतर रेंज और सटीक मारक क्षमता प्रदान करते हैं। लेकिन, मीटियोर मिसाइल अत्याधिक महंगी होने के कारण दोनों देश इसके पूरक के तौर पर दूसरी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल की तलाश कर रहे हैं, जो इतनी ही ताकतवर हो। मीटियोर मिसाइल को दुनिया की सबसे शक्तिशाली बीवीआर मिसाइलों में से एक माना जाता है। इसकी एक यूनिट की कीमत 20 लाख यूरो है, जो 200 किमी की रेंज में मार कर सकती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…