पाकिस्तान को इस वक्त उसके खास दोस्त तालिबान ने ऐसा झटका दिया है जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होगा। पाकिस्तान शुरू से अफगानिस्तान में तालिबान को मान्यता दे रखी है लेकिन यही तालिबान ने अब पाकिस्तान को ऐसा चोट दिया है कि जिसे वो कभी भूल नहीं पाएगे। पाक प्रधानमंत्र इमरान खान शुरू से ही दुनिया भर के सामने आलाप लगा रहे हैं कि दुनिया तालिबान को मान्यता दे। अफगानिस्तान की कमान पाकिस्तान अपने हाथों में लेने की मंसा से तालिबान को अमली जामा पहना रहा था लेकिन, तालिबान को उसकी चाल अच्छे से पता था और अब तालिबान ने पाकिस्तान से दोस्त के हाथ खींच दुश्मनी के हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- डरा रही हैं Bill Gates की बातें! बोले, महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर रही है दुनिया- आने वाले हैं भयावह दिन
#Breaking:🚨 Afghan Taliban tore down border fencing built by Pakistan Army along disputed Durand line (Nangarhar province). pic.twitter.com/rTZAWS7uLv
— OSINT Updates 🚨 (@OsintUpdates) December 20, 2021
दरअसल, पाकिस्तानी सेना अफगानिस्तान के साथ मिलने वाली अपनी सीमा पर बाड़ लगा रही है। बीते दिनों कुछ तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के इस काम में बाधा डाली और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बुधवार को अफगान अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पाकिस्तान ने काबुल के विरोध के बाद भी 2600किमी की सीमा के ज्यादातर हिस्से पर तार लगा दिए हैं। पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थी और घुसपैठिए एक बड़ी समस्या हैं।0
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा है कि, तालिबान बलों ने पाकिस्तानी सेना को 19दिसंबर को पूर्वी प्रांत नंगरहार के साथ एक अवैध सीमा बाड़ लगाने से रोक दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, अब सबकुछ सामान्य है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तालिबान सैनिकों ने कंटीले तारों के स्पूल जब्त किए हैं। एक सीनियर अधिकारी ने सुरक्षा चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से सीमा पर फिर से बाड़ लगाने की कोशिश नहीं करने को कहा है। पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर यह घटना तब हुई है जब दुनिया के मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि अफगानिस्तान में जारी मानवीय आपदा पर चर्चा करने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद में जमा हुए थे।
A series of videos are being circulated by Taliban official accounts of verbal confrontation with the Pakistan army soldiers at the border area of Nangarhar. The Taliban are gouging out the fence and taking barded wire with them. pic.twitter.com/oVNVOiSWPL
— Naveed Ashraf (@Nav_Ashraf) December 21, 2021
यह भी पढ़ें- पूर्व अफगान राष्ट्रपति करजई बोले, मुंह बंद रखें इमरान खान
उन्होंने कहा कि, घटना के बाद बुधवार को पाकिस्तानी क्षेत्र से सीमा पर से मोर्टार दागे गए, जो सीमा से लगे अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में गिरे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि अफगान सैन्य हेलीकॉप्टरों को इलाके में गश्त करते देख गया। पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ते विवाद ये दिखाते हैं कि अब दोनों देशों के बीच वो दोस्ती नहीं रही जो शुरुआत में देखने को मिल रही थी। पाकिस्तान के मंसुबे अब कामयाब नहीं होंगे, पाकिस्तान चाहता था कि वो अपनी धरती की तरह अफगानिस्तान की जमीं का आतंक के लिए भारत के खिलाफ करे।