अंतर्राष्ट्रीय

Israel ने बनाया टैंकों का ‘बाप’, हथियारों से लैस मर्कावा बनेगा दुश्‍मन का काल

इजरायल (Israel) एक ऐसा देश है जिसकी डिफेंस टेक्‍नोलॉजी का लोहा दुनिया मानती है। इस देश ने अब एक ऐसा टैंक तैयार कर लिया है जो अमेरिका और यूरोप की रातों की नींद उड़ा देगा। यूरोप और अमेरिका के टैंक सन् 1970 के जमाने की डिजाइन पर बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इजरायल का यह नया टैंक इन पुराने पड़े चुके हथियारों पर भारी पड़ेगा। इस नए टैंक के साथ ही इजरायल डिफेंस टेक्‍नोलॉजी के लिहाज से कहीं ज्‍यादा आगे निकल गया है। इस नए इजरायली टैंक का नाम मर्कवा है ।

रूस का टैंक भी फेल

इतना ही नहीं रक्षा विशेषज्ञ भी इसे पुराने इजरायली टैंकों की तुलना में कहीं ज्‍यादा एडवांस्‍ड बता रहे हैं। इस टैंक में ऐसे मॉर्डन और इंटीग्रेटेड हथियार हैं, जिसकी वजह से यह दुश्‍मन पर भारी पड़ेगा। साथ ही ऑपरेशनल क्षमता और इसका 360 डिग्री एक्टिव डिफेंस सिस्‍टम इसे काफी ताकतवर बनाता है। इन खूबियों की वजह से ही इजरायली टैंक अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे है। यहां तक कि रूस का नया टैंक टी-14 अरमाता भी इसके आगे फेल है।

यह टैंक क्‍यों खास?

मर्कावा टैंक को इस मकसद के साथ तैयार किया गया है कि यह क्रू की रक्षा कर सके। यही इसका प्राथमिक लक्ष्‍य है और बाद में दुश्‍मन पर हमला करे। मर्कावा का पांचवां संस्‍करण सबसे एडवांस्‍ड है। इसमें रडार सिस्‍टम, ऑप्टिकल वॉर्निंग सिस्‍टम, कैमरा और बाकी सेंसर इसे सुरक्षा के लिहाज से नंबर वन बनाते हैं। टैंक एक 120 एमएम की बोर गन से लैस है जिसे इजरायल मिलिट्री इंडस्‍ट्रीज ने ही तैयार किया है। इस बंदूक की मदद से ऊंचाई से आने वाले हथियारों को भी ढेर कर सकता है। साथ ही 4000 मीटर तक रक्षा करने वाला कवच भी इसमें दिया गया है। इसमें जो दूसरा सबसे ताकतवर हथियार है वह है 7.62 एमएम की मशीन गन और एक 7.62 एमएम की ही मशीन गन को दांये तरफ फिट किया गया है।

ये भी पढ़े: Israel ड्रोन विमानों ने फिर ईरान में घुसकर मचाई तबाही, पुतिन को कैसे लगी चोट?

यूरोप और अमेरिका से बेहतर

इस टैंक को यूरोप और अमेरिका के टैंकों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका और यूरोप के टैंक पर अगर दुश्‍मन निशाना लगाता है तो क्रू के बचने की कोई संभावना नहीं होती है। जबकि मर्कावा टैंक में ऐसा नहीं है। मर्कावा V की डिजाइन मर्कावा IV की ही तरह है। इसमें चार लोगों का क्रू आसानी से आ सकता है जिसमें ड्राइवर, कमांडर, गनर और लोडर शामिल होते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago