Hindi News

indianarrative

Israel ड्रोन विमानों ने फिर ईरान में घुसकर मचाई तबाही, पुतिन को कैसे लगी चोट?

इजरायल ने ईरान के ड्रोन फेक्‍ट्री पर बोला हमला

इजरायल (Israel) की वायुसेना ने एक बार फिर से ईरान के अंदर घुसकर हमला बोला है। खबरों के मुताबिक इजरायल ने अपने सबसे बड़े दुश्‍मन को निशाना बनाने के लिए किलर ड्रोन विमान भेजे हैं। इन इजरायली ड्रोन विमानों ने इस्‍फहान शहर में स्थित ईरान की ड्रोन फैक्‍ट्री पर जोरदार हमला किया। इस बात की जानकारी अमेरिका के अधिकारियों ने दी है। इजरायल ने यह हमला अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के मुखिया के दौरे के ठीक बाद किया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि इजरायल के इस हमले का बड़ा असर रूस तक पहुंच सकता है जो यूक्रेन पर हमले के लिए ईरान से हजारों की तादाद में किलर ड्रोन खरीद रहा है।

मालूम हो इससे पहले इजरायल ने इस बात को साफ कर दिया था कि वह रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) युद्ध में यूक्रेनी सेना को हथियारों की सप्‍लाइ नहीं करेगा। दरअसल, इजरायल सीरिया में लगातार हमले कर रहा है जहां रूसी सेना मौजूद है और उसने बड़े पैमाने पर घातक हथियार तैनात कर रखे हैं। बिना रूस की मदद के इजरायल सीरिया में ईरानी सेना को निशाना नहीं बना सकता है। यही वजह है कि इजरायल पुतिन से सीधे पंगा नहीं लेना चाहता है।

ये भी पढ़े: War के बीच Russia ऐसे उतरेगा ईरान का अहसान,इजरायल को लगी चिंगारी?

इजरायल ने ड्रोन से ईरान पर हल्ला बोला

बताया जा रहा है कि इस्‍फहान शहर पर इजरायल ने क्‍वाडकाप्‍टर ड्रोन से हमला किया है जो ईरान (Iran) के मिसाइल उत्‍पादन और शोध का मुख्‍य केंद्र है। इस हमले से ईरान के साथ-साथ रूस को भी बड़ा झटका लगा है जो ईरान से लेकर उत्‍तर कोरिया से हथियारों की उम्‍मीद लगाए बैठे है। खबरों के मुताब‍िक इस्फहान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी पर शनिवार देर रात ड्रोन हमला हुआ। ईरानी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि हमले में कंपनी की छत को मामूली नुकसान पहुंचा और कोई भी घायल नहीं हुआ। इसमें बताया गया है कि बाद में ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों ने दो ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया।

ईरान और इजराइल के बीच चल रहा छद्म युद्ध

ईरान और इजराइल के बीच लंबे समय से एक छद्म युद्ध चल रहा है। हाल के वर्षों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। पिछले साल ईरान ने कहा था कि राजधानी तेहरान के पूर्व में स्थित उसके परचिन सैन्य एवं हथियार उत्पादन केंद्र पर हुई एक संदिग्ध घटना में एक इंजीनियर मारा गया था और एक अन्य कर्मी घायल हो गया था।