अंतर्राष्ट्रीय

Israel के SPYDER को महाशक्तिशाली बनता देख दुनिया हैरान,अब बैलिस्टिक मिसाइलों का अंत तुरंत

इजरायल (Israel) भले ही छोटा देश है लेकिन, हथियार के मामले में इसके आधुनिकता दुनिया के बड़े देशों से कहीं ज्यादा है। आज इजरालय के हथियारों की दुनिया में भारी डिमांड है, उसके ड्रोन, टैंक, मिसाइल से लेकर लगभग हर हथियारों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इजरायली ड्रोम ऐसा हथियार है जो दुश्मन के मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है। इससे बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकीन है। अब इजरायल ने कुछ ऐसा जुगाड़ भिड़ाया है जिससे दुनिया हैरान रह गई है। दरअसल, इजरायल के राफेल अडवांस डिफेंस सिस्टम ने अपने स्पाइडर (SPYDER) एयर डिफेंस सिस्टम को महाशक्तिशाली बना लिया है। यह डिफेंस सिस्टम अब दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइलों को भी मार गिरा सकता है। अभी तक इसका इस्तेमाल दुश्मनों के ड्रोन, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों के खिलाफ किया जाता था।

बता दें, इजरायली राफेल (Israeli Rafale) के स्पाइडर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल भारत भी करता है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 27 फरवरी 2019 को भारत-पाकिस्तान में हुई हवाई मुठभेड़ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर गलती से इसी डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। इजरायल लंबे समय से बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खतरों का सामना कर रहा है। इस डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल भारत भी करता है। इसे पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर एयर डिफेंस के लिए तैनात किया गया है। इजरायल के जैसे भारत भी पाकिस्तान और चीन से बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खतरे को झेल रहा है।

ये भी पढ़े: Iran के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर देगा यूक्रेन,जेलेंस्की को मिल सकती है Israel की हेल्प

स्पाइडर में क्या-क्या अपग्रेड किया?

स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है। इसे अन्य खतरों के अलावा बैलिस्टिक मिसाइल के हमलों को रोकने में सक्षम बनाया गया है। अपग्रेडेशन के बारे में बताते हुए राफेल ने कहा कि इस डिफेंस सिस्टम में नई डर्बी एलआर मिसाइल इंटरसेप्टर को शामिल किया गया है। ऐसे में पूरे सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना पड़ा है।

कंपनी ने अपग्रेडेशन पर जारी किया बयान

कंपनी का कहना है कि स्पाइडर की नई उन्नत क्षमता बैलिस्टिक मिसाइल खतरों के खिलाफ एक रक्षा प्रदान करती है और इसे राफेल की गहरी ऑपरेशनल विरासत और वायु और मिसाइल रक्षा के क्षेत्र में जानकारी के समर्थन से विकसित किया गया था। राफेल के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम डिविजन के जनरल मैनेजर ब्रिगेडियर-जनरल पिनहास युंगमैन ने कहा कि राफेल मिसाइल डिफेंस के क्षेत्र में दुनिया में सबसे अडवांस कंपनी है। यह हमारे शीर्ष उत्पादों, जैसे कि डेविड स्लिंग और आयरन डोम से प्रमाणित होता है। स्पाइडर सिस्टम को बैलिस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए अपग्रेड करना अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। यह स्पाइडर के टूलबॉक्स में एक विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।

बेहद शक्तिशाली है स्पाइडर डिफेंस सिस्टम

SPYDER एकमात्र इजरायली वायु रक्षा प्रणाली है जिसे नाटो के हवाई रक्षा ऐरे में शामिल किया गया है। स्पाइडर पहले से ही एक क्विक रिएक्शन और लो लेवल की सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा यह सिस्टम युद्ध क्षेत्र में मौजूद फोर्सेज को अपनी मूल्यवान संपत्ति की सुरक्षा के साथ खुद के लिए भी फर्स्ट क्लास की प्रभावी सुरक्षा प्रदान करती है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago