अंतर्राष्ट्रीय

America देगा जापान को बेहद घातक मिसाइल,North Korea को दिखाएगा अपना ब्रह्मास्त्र

अमेरिका (America) का ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों को जापान खरीदने की तैयारी में है। जापान का रक्षा मंत्रालय 2027 तक 500 मिसाइल खरीदने के बारे में सोच रहा है। दरअसल जवाबी हमले में तेजी लाने के लिए जापान तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 13 नवंबर को प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात में इस योजना को आगे बढ़ाने की पुष्टि की थी। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी सहयोगी कोमिटो ने जवाबी हमले की क्षमता बढ़ाने पर सहमति जताई है, जो दुश्मन के मिसाइल लॉन्च साइट को टार्गेट कर सकता है।

इस साल के अंत तक सुरक्षा रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें मिसाइलों को खरीदने की बात स्पष्ट रूप से कही जा सकती है। उत्तर कोरिया लगातार अपनी मिसाइल लॉन्च टेक्नोलॉजी को बढ़ा है। हाल के दिनों में उसने कई मिसाइल लॉन्च किए हैं, जिसने कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। जापान को अनुमान है कि उसे 500 टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत होगी। मिसाइलों को बनाने की क्षमता के आधार पर नंबरों में उतार चढ़ाव हो सकता है।

ये भी पढ़े: Russia टैकों का काल बनेगी Britain की ब्राइमस्‍टोन-2 मिसाइल,ताकत ऐसी पसीने छुड़वा दे

मिसाइल दिखा चुका अपनी काबिलियत

रिपोर्ट्स के मुताबिक नोम पेन्ह में जापान-अमेरिका (America) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री किशिदा ने टॉमहॉक मुद्दे को एजेंडे में रखा था। जिसमें उन्होंने बाइडेन से रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया था। बाइडेन ने इस दौरान कहा था कि जापान रक्षा उपकरणों का एक बड़ा खरीदार है और अमेरिका हर तरह से मदद करना चाहता है।

अमेरिका ने टॉमहॉक मिसाइलों (Tomahawk missile) की बिक्री को सख्ती के साथ सीमित कर रखा है। इन मिसाइलों ने 1991 में खाड़ी युद्ध समेत कई जंग में अपनी क्षमता साबित की है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम ने 2014 में 140 मिलियन डॉलर में 65 टॉमहॉक मिसाइल खरीदी थीं। पिछले साल AUKUS के बनने के बाद अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया को भी इन मिसाइलों को बेचने का वादा किया है। टॉमहॉक मिसाइल अमेरिका सेना की सटीक-निर्देश वाली मिसाइल है। ये मिसाइल 1,250 किमी दूर से अपने टार्गेट को खत्म करने में सक्षम है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago