दुनिया के कुछ ही ऐसे देश होंगे जो चीन से परेशान न हो। सिर्फ वही देश जिनकी चीन के साथ अच्छी बनती है, जिसमें दो-तीन देश ही शामिल हैं। दरअसल, चीन उनमें से है जो अपनों को ही दोस्तों को भी नहीं बख्शता है। चीन से सीमा साझा करने वाले देश तो परेशान हैं ही साथ ही वो भी जो इससे सीमा साझा नहीं करते। वहीं चीन (China) और रूसी हमले के खतरे का सामना कर रहे जापान (Japan) ने चीन की तरफ से मिलती चुनौतियों ने उसे बदलने पर मजबूर कर दिया है। यही नहीं चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच जापान ने बहुत बड़ा बयान दिया है। जापानी रक्षामंत्री इनो तोशिरो ने चेतावनी दी है कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो उनका देश ताइपे की मदद करेगा। जापान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ताइवान और चीन के बीच तनाव बहुत बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ हथियारों की तैनाती बढ़ा रहे हैं। चीन ने धमकी दी है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान चीन के साथ अपना विलय नहीं करता है तो वह ताकत का इस्तेमाल करेगा।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जापान (Japan) ने कभी भी यह बताने से परहेज किया था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो जापान उस पर क्या प्रतिक्रिया देगा। अब रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद जापान के लिए फिर से टेंशन बढ़ गई है। उसे डर सता रहा है कि चीन और ताइवान के बीच संघर्ष हो सकता है। जापान के रक्षा मंत्री इनो तोशिरो ने कहा, ‘यदि दुनियाभर के लोगों में यह इच्छाशक्ति होगी कि ताइवान को समर्थन दिया जाए, ठीक उसी तरह से जैसे रूसी हमले के दौरान यूक्रेन का समर्थन किया जा रहा है, तो इस बात की पूरी संभावना होगी कि हम भी ताइवान की कुछ मदद कर सकते हैं।’
ये भी पढ़े: Taiwan ने ऐसा क्या किया कि जिससे China में मची खलबली, सन्नाटे में PLA
चीन तेजी से बढ़ा रहा आक्रामकता
जापानी मंत्री ने आगे कहा, ‘मैं अभी इस मौके पर सुनिश्चित नहीं हूं कि यह हथियार होने जा रहा है या लॉजिस्टिक सपोर्ट का समर्थन होगा।’ जापानी मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शासन काल में ताइवान पर हमले का खतरा बढ़ता रहा है। जिनपिंग ने असली युद्ध के लिए चीन की सेना को तैयार रहने के लिए कहा है। चीन के इस आक्रामक रुख से जापान (Japan) भी टेंशन में है। जापानी मंत्री के इस बयान के बाद चीन ने उसे भड़काऊ करार दिया और अब जापान से सफाई मांग रहा है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…