अंतर्राष्ट्रीय

PM Modi के फैन है Joe Biden, माँगा ऑटोग्राफ, कहा-“अमेरिका में लोग हैं आपके दीवाने”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हो गए हैं। PM मोदी G-7 मीटिंग में शामिल होने के लिए जापान में हैं। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के इतने प्रशंसक बन चुके हैं कि वह उनका ऑटोग्राफ लेने की बात करने लगे हैं। बाइडेन ने कहा कि उन्हें PM मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। जो बाइडेन (Joe Biden) ने जी-7 समिट के इतर क्वाड मीटिंग में मुलाकात के दौरान यह बात कही है। जो बाइडन ने बताया कि कैसे PM मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास लगातार अनुरोध आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज ने PM मोदी को बताया कि उनके सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए। जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जो बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और कहने लगे कि आजकल वे एक अलग तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं।

आप बहुत लोकप्रिय हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले महीने होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप दिखाते हैं कि लोकतंत्र मायने रखा है। आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके साथ रात्रिभोज करेंगे। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।’

मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए

जो बाइडेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने क्वाड समेत हर चीज पर प्रभाव डाला है, जिसमें क्वाड भी शामिल है। हिंद प्रशांत में आपका बड़ा प्रभाव है। इसके बाद पीएम अल्बनीज ने आगे याद करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस पर जो बाइडेन ने मोदी से कहा, ‘मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान गए हैं। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मीटिंग में मौजूद थे। जापान इस साल जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी 19 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पूरी दुनिया में फिर बजा PM Modi का डंका, ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में अब इन सुपरपावर्स को पछाड़ा

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago