पाकिस्तान की दुर्दशा पहले से ही बहुत ख़राब चल रही है। 9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Imran Khan) की गिरफ़्तारी के बाद पूरा देश जल उठा था। जब से अब तक हालात स्थिर नहीं हुए हैं। अबकी बार इमरान खान का अमेरिका से मदद मांगने का ऑडियो लीक ही गया है। जिसके बाद से पुरे पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। यह ऑडियो लीक होते ही वायरल हो गया है जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री को जान की सुरक्षा के लिए भीक मांग रहे हैं। इस ऑडियो में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) चीफ अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मैक्सिन मूर वाटर्स (Maxine Moore Waters) से उनका समर्थन करने और सहयोग देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों को पाकिस्तान में जो चल रहा है उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इमरान खान ने लीक हुए ऑडियो में मैक्सिन मूर वाटर्स को पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाने की भी मांग की।
लीक ऑडियो में इमरान खान कहते हैं कि शायद यह हमारे इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण समय में से एक है। उन्होंने कहा कि इस देश में बहुत विचित्र स्थिति चल रही है। 1.57 मिनट लंबे ऑडियो लीक में पीटीआई चेयरमैन इमरान खान ने अमेरिकी सांसद को पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने और बाद में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधामंत्री ने अपनी हतया का डर जताया है। पहले भी वह अपने ही देश में कई बार इस बात को कह चुके हैं। इमरान खान ने कहा कि मेरी हत्या की कोशिश की गई। इस दौरान मेरे पैर में तीन गोलियां लगीं। मेरी सरकार को सेना के पूर्व प्रमुख (जनरल कमर जावेद बाजवा) ने हटा दिया था क्योंकि यहां सैन्य प्रतिष्ठान बहुत शक्तिशाली है। लीक हुई बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि सेना प्रमुख ने उन लोगों के साथ साजिश रची जो वर्तमान में सत्ता में हैं और मेरी सरकार गिरा दी। खान ने कहा कि उनकी पार्टी सबसे खराब कार्रवाई का सामना कर रही है, जो उनके अनुसार, देश के इतिहास में किसी भी लोकतांत्रिक पार्टी का सामना नहीं करना पड़ा है।
इमरान खान ने अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य मैक्सिन मूर वाटर्स से अपनी पार्टी के पक्ष में एक बयान जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हम यहां सराहना करेंगे क्योंकि यह बात काफी दूर तक जाएगी। हम केवल कानून और संविधान और मौलिक अधिकारों का शासन चाहते हैं। हम केवल क्रैकडाउन को उजागर करने वाला एक बयान चाहते हैं और यह वास्तव में हमारी मदद करेगा जब मैक्सिन जैसा कोई व्यक्ति बोलता है तो यह बहुत सारी लहरें बनाता है।
यह भी पढ़ें: Pakistan: इमरान ख़ान और जनरल मुनीर के बीच आर-पार की लड़ाई
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…