अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने की पाकिस्तान संग बड़ी डील, क्या भारत संग दोस्ती दिखा डबल गेम खेल रहे पुतिन?

पाकिस्तान और रूस (Russia)  दुनिया की नजरों से चोरी छिपे अपनी दोस्ती को बढ़ा रहे हैं। इस दौरान अब दोनों देशों के बीच हाल में ही व्यापार को बढ़ाने को लेकर एक समझौता हुआ है। इससे पाकिस्तान और रूस के बीच होने वाले व्यापार को लेकर प्रोटोकॉल को मंजूरी दी गई है। दरअसल, पाकिस्तान और रूस ने दोनों देशों के बीच व्यापार की लागत को सुविधाजनक कम करने के उद्देश्य से एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता रूस के कजान में आयोजित मुस्लिम देशों के लिए तीन दिवसीय आर्थिक सम्मेलन के दौरान किया गया। इस सम्मेलन में 85 मुस्लिम देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसका खास उद्देश्य मुस्लिम देशों के साथ रूस की दोस्ती को मजबूत करना था। रूस, भारत का पुराना दोस्त है। ऐसे में रूस और पाकिस्तान की दोस्ती भारत की चिंता को बढ़ा सकती है। पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले ही रूस से सस्ता तेल खरीदने को लेकर समझौता किया था। हालांकि, रूस अपने पाकिस्तान के साथ संबंधों को अलग बताता है।

आखिर रूस-पाकिस्तान में कौन सा समझौता ?

पाकिस्तान और रूस के बीच हुए समझौते के तहत पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय और रूसी संघ की संघीय सीमा शुल्क सेवाओं के बीच सीमा शुल्क सहयोग से संबंधित प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए। यह प्रोटोकॉल दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कानूनी ढांचे के रूप में कार्य करता है। यह प्रोटोकॉल पाकिस्तान और रूस के बीच माल की सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के अलावा, रूसी बाजार में प्रवेश करने पर पाकिस्तानी उत्पादों के लिए पर्याप्त सीमा शुल्क छूट भी प्रदान करता है।

रूस से व्यापार बढ़ाएगा पाकिस्तान

इस सम्मेलन में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री नवीद कमर शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और रूस (Russia) के बीच खासतौर पर तातारस्तान को लेकर आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर बातचीत की। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय की एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, ऐतिहासिक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर पाकिस्तान और रूस के बीच वाणिज्यिक संबंधों के विकास के लिए आवश्यक कानूनी ढांचा स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़े: ‘घोड़े को देख मेढ़की चली नाल ठुकवाने’ EU-अमेरिका को दरकिनार कर रूस से तैल-गैस और गेंहू खरीदेगा पाकिस्तान!

पुतिन क्या भारत के साथ खेल रहे डबल गेम?

भारत ने यूक्रेन युद्ध को लेकर परोक्ष रूप से रूस का समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र के मंच पर रूस के खिलाफ आए किसी भी प्रस्ताव के पक्ष में भारत ने वोट नहीं किया है। इतना ही नहीं, भारत ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के भारी दबाव के बावजूद रूस की आलोचना नहीं की है। इसके बावजूद रूस और पाकिस्तान में बढ़ती दोस्ती भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। भारत का पाकिस्तान के साथ संबंध खराब हैं।

यूक्रेन को हथियार दे रहा पाकिस्तान

रूस (Russia)  से दोस्ती बढ़ा रहा पाकिस्तान चोरी-चुपके यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने आरोप लगाया था कि उनको मिल रहे पाकिस्तानी हथियार घटिया क्वालिटी के हैं। हालांकि पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई से इनकार किया है। कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान अपने हथियारों को सीधे यूक्रेन न भेजकर यूरोप के रास्ते का इस्तेमाल कर रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago