PM Modi-Joe Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 के शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए सोमवार से दो दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया के बाली में हैं। इस दौरान भारत के बढ़ते कद का एक शानदार नजारा देखने को मिला। 2 दिन तक चलने वाला G-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया है। खास बात इस शिखर सम्मेलन में एक बार फिर से भारत की बखूबी ताकत देखने को मिली। दरअसल, इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखते ही उनसे मिलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (G 20 Summit India Pm Modi Biden) दौड़ पड़ें और इस दौरान दोनों की काफी जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली।
बाइडेन ने मोदी को किया सैल्यूट
ऐसे में आज पीएम मोदी की मुलाकात मैंग्रोव वन की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हुई। इस दौरान बाइडेन, पीएम मोदी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कल शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी से मिलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति उनके पास चलकर पहुंचे और उनसे बड़े ही गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया था।
प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों में दुनिया के कई नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई पर एक संदेश भेजने के लिए मैंग्रोव पौधे लगाए। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके इंडोनेशियाई समकक्ष जोको विडोडो अपने बगीचे की कुदाल उठाते हुए और कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मैंग्रोव वन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलते नजर आए।
Pm मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच गर्मजोशीपूर्ण बातचीत रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच आती है। भारत लगातार बातचीत के जरिए दोनों देशों के बीच शांति की बात पर जोर दे रहा है। भारत ने बार-बार संघर्ष विराम का आह्वान किया है और राजनयिक समाधान के लिए दबाव डाला है। वहीं, एक तरफ कई पश्चिमी देशों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। वहीं, भारत पहले की तरह रूस से तेल खरीद रहा है।
ये भी पढ़े: PM Modi को देखते ही दौड़ पड़े Joe Biden, लगाया गले- जैसे मिलें हो दो बिछड़े दोस्त
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को कुछ वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव’ वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए। ‘मैंग्रोव’ ऐसे पेड़ों या झाड़ियों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं। मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मोदी और जी20 नेता बुधवार को ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ पहुंचे।
बताते चले जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…