अंतर्राष्ट्रीय

तीसरे विश्व युद्ध में बदलेगी यूक्रेन जंग?पोलैंड में गिरी रूसी मिसाइले,भड़क गया NATO

Russian Missile In Poland: यूक्रेन वॉर के बीच तनाव और बढ़ता हुआ दिख रहा है। हाल ही में रूस की एक मिसाइल यूक्रेन बॉर्डर के पास NATO के सदस्य देश पोलैंड में गिर गई है और इससे दो लोगों की मौत की भी खबर है। ऐसे में रूस-यूक्रेन जंग के बीच नाटो देश पोलैंड पर मिसाइल हमले से पूरी दुनिया सहम गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि पोलैंड पर यह मिसाइल किसने दागी थी। यूक्रेन सीमा के पास हुए इस जोरदार हमले में पोलैंड के दो ग्रामीण मारे गए हैं। वहीं अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने जी7 देशों की बाली में आपात बैठक बुलाई और कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह मिसाइल संभवत: रूस ने नहीं दागी थी।

दूसरी तरफ नाटो देश पोलैंड पर मिसाइल हमले की जांच में लग गए है। नाटो ने भी रूस में निर्मित मिसाइल के हमले के बाद आपात शिखर बैठक बुलाने का आह्वान किया है। उधर, रूस ने पोलैंड पर मिसाइल हमले के दावे को खारिज किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा कि क्‍या दुनिया तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर बढ़ रही है। तो आइए समझते हैं ये पूरा मामला

तीसरे विश्‍वयुद्ध की आशंका से सहमी दुनिया

दरअसल, दुनिया में तीसरे विश्‍वयुद्ध की आशंका फरवरी 2022 में उस समय से शुरू हो गई है जब से रूस ने यूक्रेन पर भीषण वार शुरू किया है। अब यूक्रेन पर रूस के लगातार मिसाइल हमलों के बीच पश्चिमी देशों के साथ उसका तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। तो बस अब यह सब कुछ देख कई विश्‍लेषकों को यह डर सता रहा है कि यह युद्ध यूरोप के अन्‍य हिस्‍सों में भड़क सकता है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस संघर्ष में वृद्धि यूरोप में दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद सबसे खूनी संघर्ष को भड़का सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी आशंका बहुत ही कम है।

ये भी पढ़े: यूक्रेन के बाद पौलेण्ड पर रूस का मिसाइल हमला, चूक या World War 3 का बिगुल बजा

यूक्रेन में क्यों गिराएंगे परमाणु बम?

इस सबसे खौफनाक संघर्ष की वजह से हजारों की तादाद में आम नागरिकों की मौत होगी और यूरोप में लाखों की तादाद में शरणार्थी संकट पैदा हो जाएगा। यूक्रेन की जंग में अब तक रूस के तकरीबन 50 हजार से ज्‍यादा सैनिकों के हताहत होने का पश्चिमी देशों का अनुमान है। द सन की रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे- जैसे पुतिन का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो रहा है, ऐसी आशंका है कि वह हताशा में आकर यूक्रेन में परमाणु बम का उपयोग कर सकते हैं। यदि पुतिन एटम बम का इस्‍तेमाल करते हैं तो इससे यूक्रेन के सहयोग‍ियों का हालात को लेकर विचार बदल सकता है।

यूक्रेन नाटो का सदस्‍य देश नहीं है, फिर भी ब्रिटेन, अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस के खिलाफ जंग में शामिल हुए बिना उसकी मदद करने में जुटे हैं। हालांकि नाटो सहयोगी देश पोलैंड में रूसी मिसाइल हमले की पुष्टि होती है तो बड़ी कार्रवाई की आशंका बढ़ जाएगी। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने चेतावनी दी है कि अगर रूस ने लगातार अपने हमले को बढ़ाया तो तीसरा विश्‍वयुद्ध भड़क सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago