Hindi News

indianarrative

महाविनाशक हथियारों से दक्षिण कोरिया को ‘हिरोशिमा’ बनाएंगे किम जोंग उन! बेहद खतरनाक है प्लान

North Korea Nuclear Weapons:

North Korea Nuclear Weapons: नये साल की शुरुआत होते ही उत्तर कोरिया (North Korea Nuclear Weapons) ने मिसाइल दाग कर अमेरिका और दक्षिण कोरिया को ये बता दिया कि, वो इस साल भी रिकॉर्ड स्तर पर मिसाइलों का परिक्षण करने वाला है। नये साल 2023 के पहले ही दिन से उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच जंग के आसार बढ़ने लगे हैं। दरअसल, किम जोंग उन ने ऐलान कर दिया है कि, वह देश के परमाणु हथियारों (North Korea Nuclear Weapons) और किलर मिसाइलों के जखीरे में बड़े पैमाने पर वृद्धि करने जा रहे हैं। किम जोंग का कहना है कि, वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम उठा रहे हैं। ऐसे में अब दक्षिय कोरिया ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि, अगर किम जोंग उन परमाणु हथियारों (North Korea Nuclear Weapons) के इस्तेमाल का प्रयास करते हैं तो इससे उत्तर कोरियाई शासन का अंत हो जाएगा।

अमेरिका से निपटने के लिए उत्तर कोरिया बढ़ाएगा अपने हथियार
उत्‍तर कोरिया ने सप्‍ताहांत में विशाल, परमाणु बम ले जाने में सक्षम और मल्‍टीपल लॉन्‍च रॉकेट सिस्‍टम का दो बार परीक्षण किया है और इसी समय किम जोंग का बयान भी आया है। उन्होंने दावा किया है कि, इस रॉकेट सिस्‍टम से पूरे दक्षिण कोरिया में कहीं भी तबाही मचाई जा सकती है। इस बीच उत्तर कोरिया ने नए साल के पहले ही दिन रविवार को एक मिसाइल का परीक्षण करके अपने इरादों को फिर से स्‍पष्‍ट कर दिया है। उत्तर कोरिया ने पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में मिसाइलों का परीक्षण किया था। तानाशाह किम जोंग कई बार यह संकल्प ले चुके हैं कि वे ‘अमेरिका की दुश्मनी’ से निपटने के लिए मुल्क के शस्त्रगार की गुणवत्ता और क्षमता दोनों को बढ़ाएंगे।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर जमकर बरसे किम जोंग
किम जोंग अधिक परमाणु और नई हथियार प्रणालियों का उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। अमेरिका संग उत्तर कोरिया के रिश्ते लंबे समय से तनावग्रस्त रहे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ (केसीएनए) के मुताबिक, किम ने हाल में सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक में कहा था कि ‘वे मानव इतिहास में अप्रत्याशित तौर पर उत्तर कोरिया को अलग थलग करने और दबाने पर लगे हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए दोगुने प्रयास करने की जरूरत है जो उत्तर कोरिया की संप्रभुता, सुरक्षा और मौलिक हितों की सुरक्षा की गारंटी है। किम का आरोप है कि, दक्षिण कोरिया ‘अविवेकपूर्ण तरीके से खतरनाक हथियारों के निर्माण’ पर तुला हुआ है और उत्तर कोरिया के साथ खुले तौर पर युद्ध की तैयारी का ढिंढोरा पीट रहा है। केसीएनसी के मुताबिक, किम जोंग ने कहा है कि परमाणु हथियारों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की जरूरत है। उन्होंने ‘देश के परमाणु शस्त्रागार में तेज़ी से वृद्धि’ करने का आदेश भी दिया। केसीएनए ने कहा कि किम ने एक अन्य अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया है, जिसका मकसद तेज़ी से जवाबी परमाणु हमला करना है। किम जोंग ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह दक्षिण कोरिया में परमाणु हमले के लिए हथियार तैनात कर रहा है और नाटो जैसा क्षेत्रीय सैन्य संगठन स्थापित करने की कोशिश में है। किम जोंग ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया जल्द से जल्द अपना पहला सैन्य टोही उपग्रह भी प्रक्षेपित करेगा तथा इस बाबत तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं।