उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग पहली बार अपनी पत्नी के साथ नजर आए। किम जोंग राजधानी प्योंगयांग में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दर्शकों और कलाकारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उत्तर कोरिया की आधिकारिक मीडिया जनवरी में कुछ मिसाइल परीक्षणों के बाद किम के निरंकुश नेतृत्व को दिखाती रही है। एक्सपर्ट्स इन मिसाइल परीक्षणों को परमाणु वार्ता में गतिरोध को लेकर अमेरिका पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखते हैं। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम और उनकी पत्नी के मंगलवार के कंसर्ट के लिए प्योंगयांग के विशाल मैन्सुडे आर्ट थिएटर में पहुंचने के बाद 'जोरदार स्वागत' किया गया।
यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बाइडेन पर बड़ा आरोप, यूक्रेन को 'टूल' की तरह इस्तेमाल कर रहा अमेरिका
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि दर्शकों ने इस बात की सराहना की, किम लोगों के आदर्शों और प्रसन्नता और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की आकांक्षा को वास्तविकता में बदलकर देश में एक नयी दुनिया और एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। उत्तर कोरियाई टीवी ने एक नई डॉक्यूमेंट्री में दिखाया कि किम एक सफेद घोड़े पर सवार होकर एक जंगल से गुजर रहे हैं, जो देश पर उनके परिवार के वंशवादी शासन से जुड़ा प्रतीक है। यह डॉक्यूमेंट्री 2021 में वायरस रोधी अभियानों, निर्माण परियोजनाओं और हथियार विकसित करने समेत हासिल की गई उनकी कथित उपलब्धियों पर बनाई गई है।
यह भी पढ़ें- राहु के कहर से बच नहीं पाएंगे ये 4 राशि वाले लोग, फूंक-फूंककर रखें कदम, नहीं तो तबाह हो जाएगी जिंदगी
इसमें एक तरह से किम जोंग को हीरो की तरह दिखाया गया है। आपको बा दें कि उत्तर कोरिया ने इस साल कम से कम 7 बार मिसाइल परीक्षण किया है। इनमें हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है। इसके अलावा हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है. इन मिसाइलों को समुद्र में, ट्रेन से या फिर एयरबेस से दागा गया है। कुछ मिसाइलें जापान के जलक्षेत्र के ऊपर से उड़कर गई हैं। जिसके कारण क्षेत्र में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। यही वजह है कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से गुरुवार को बैठक करने का अनुरोध किया है।