उत्तर कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइलों की टेस्ट कर दुनिया को डराने में लगे हुए हैं। ऐसे में किम जोंग उन (kim jong un) काफी तेजी से मिसाइलों की टेस्टिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया के साथ तनाव पर भी रह-रह कर बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तर कोरिया की धमकी अमेरिका को है। किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के गिरते स्वास्थ्य का दावा कई खबरों में किया जा चुका है। अब इन दावों के बीच वैसे यह भी कहा जा रहा कि सनकी अपनी बहन और नो साल की बेटी को को भविष्य में देश की सत्ता संभालने के लिए तैयार कर सकते हैं।
विशेषज्ञों ने तो यह भी कहा कि तानाशाह इस तरह की योजना बनाने में जुटा हुआ है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उत्तर कोरिया में अपने परिवार की शक्ति को पूरी तरह मजबूत है। उत्तर कोरिया की तरफ से पिछले साल जारी की गई अलग-अलग मौकों की तस्वीरों में तानाशाह का वजन अपेक्षाकृत कम दिखाई दिया। तभी से यह कहा जाने लगा कि किम जोंग बीमार हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 40 वर्षीय किम की जल्दी मौत हो जाती है या उन्हें सुप्रीम लीडर की कुर्सी से हटना पड़ता है तब भी उनका शासन जारी रहेगा। संभावनाएं हैं कि किम के बाद उनकी छोटी और ‘शक्तिशाली’ बहन किम यो जोंग उत्तर कोरिया पर राज करेगी। इस बीच किम की नौ साल की बेटी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में वह अपने पिता के साथ एक मिसाइल लॉन्च को देखने पहुंची थी।
ये भी पढ़े: नये साल पर दुनिया को Kim Jong ने दहलाया! कहा- बढ़ा दो परमाणु हथियारों का जखीरा
बहन के हाथ होगी सत्ता?
दरअसल, ये खबरें भविष्य के शासन में उसकी भूमिका को लेकर अफवाहों को हवा दे रही हैं। मगर, किम की 35 साल की बहन कई साल से उनके मुख्य विश्वासपात्रों में से एक रही हैं और उन्हें किम के बाद सत्ता का सबसे मजबूत दावेदार माना जाता है। नॉर्थ कोरिया (North Korea) लीडरशिप वॉच के निदेशक और संस्थापक माइकल मैडेन ने द सन को बताया कि अगर किम जोंग उन को सत्ता छोड़नी पड़ी या उनका निधन हो गया तो उत्तर कोरिया में अभिजात वर्ग का सामूहिक नेतृत्व देखने को मिल सकता है।
बेटी भी होगी शामिल
किम के ‘इनर सर्कल’ यानी करीबी लोगों में उनकी बहन, पत्नी री सोल जू, भाई किम जोंग-चुल, बेटी जू-एई और उनके शीर्ष जनरल-प्रीमियर किम तो-हुन, जनरल चो रयोंग-हे और मार्शल पाक जोंग-चोन शामिल हैं। अपने पिता के साथ मिसाइल लॉन्च की गवाह बनने के बाद अफवाहें उड़ रही हैं कि किम बेटी भी उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है। बताते चले, किम के बारे में कहा जाता है कि वह हाइपरटेंशन, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…