Hindi News

indianarrative

दुनिया को कोई बड़ा संदेश दे रहे हैं Kim Jong Un, फिर बेटी को लाये विश्व के सामने

Kim Jong Un With Daughter Second Time

Kim Jong Un Daughter: उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Unn) लगातार मिसाइल टेस्ट कर अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अपनी ताकत दिखा रहे हैं। इस बीच वो अपनी बेटी (Kim Jong Un Daughter) को दुनिया के सामने पहली बार लाकर कई सारे सवाल खड़ा कर गये। अब एक बार फिर से किम जोंग उन ने अपनी बेटी (Kim Jong Un Daughter) को दूसरी बार दुनिया के सामने लाकर कई और सवालों को खड़ा कर दिया है। अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि, क्या उत्तर कोरिया की कमान अब उसकी बेटी के हाथों में होने वाली है?

यह भी पढ़ें- Kim Jong ने अपनी बेटी को दिखाई अमेरिका की तबाही! पहली बार आई दुनिया के सामने

फिर बेटी के साथ नजर आये किम जोंग उन
किम जोंग उन एक बार फिर से मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे। उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से दूसरी बार सामने आई है। सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय’ संतान करार दिया तथा इस बहस को और तेज कर दिया कि क्या उसे किम की उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह किम की दूसरी संतान जु ऐ है और उसकी आयु नौ से 10 साल के बीच है। इससे पहलले वो पिछले सप्ताह ही दुनिया के सामने पहली बार आई थी। वह अपने माता-पिता और अन्य अधिकारियों के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण का अवलोकन करती दिखाई दी थी।

यह भी पढ़ें- दुनिया के सामने बेटी को लाना Kim Jong की चाल- उसी के हाथों होगी North Korea की कमान!

उत्तर कोरिया की गद्दी पर बैठेगी किम जोंग उन की बेटी?
जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर खिंचवाई। केसीएनए ने उसे किम की ‘सबसे प्रिय; संतान बताया। इसने कई तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें किम की बेटी लंबा एवं काले फर वाला काला कोट पहने अपने पिता की बांह पकड़े दिखाई देती है। अब जानकारों को कहना है कि, किम जोंग जरूर कोई संदेश देना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि, किम जोंग उत्तर कोरिया की गद्दी पर अपनी इसी बेटी को बैठाने का सोच रहे हैं।