Hindi News

indianarrative

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का दिल पिघला, साउथ कोरिया को चिट्ठी में लिख डाली ये बड़ी बात!

अचानक ही कैसे बदलने लगे किम जोंग उन

दुनिया में इस वक्त कई देशों के बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक तो यूक्रेन ही है जहां पर रूस ने हमला जारी रखा है। इस हमले को रोकने के लिए अमेरिका और पूरा पश्चिमी देश अपनी पूरी कोशिश और ताकत झोंक दे रहा है लेकिन, वो इसे रोक पाने में विफल रहे। इधर ताइवान पर चीन की बुरी नजर है। इसके साथ ही श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह गिर गई है जिसके चलते देश में भूचाल मचा हुआ है। उधर पाकिस्तान में राजनीतिक संकट टलने के बाद इकोनॉमी भूचाला आता दिख रहा। लेकिन, लगातार अमेरिका और अपने पड़ोसी देशों को धमकी देने वाला उत्तर कोरिया का सनकी तानाशान किम जोंग उन बदला-बदला नजर आ रहा है।

दरअसल, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ पत्र साझा किए हैं। इसमें उन्होंने संपर्क को लेकर मून के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। बुधवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से पत्र प्राप्त करने के बाद किम ने पत्र लिखकर उसका जवाब दिया। इसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों तक राष्ट्र के लिए मून के प्रयास की सराहना की है। राज्य की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि, उत्तर और दक्षिण के शिर्ष नेताओं के बीच व्यक्तिगत पत्रों का आदान-प्रदान उनके गहरे भरोसे की अभिव्यक्ति है। मून ने किम से रिटायरमेंट के बाद भी कोरियाई संबंधों को सुधारने पर काम करने की इच्छा व्यक्त की।

यह पत्र मून और किम के बीच अशांत संबंधों के समापन अध्याय को दर्शाते हैं, जिन्होंने 2018 में तीन शिखर सम्मेलन आयोजित किए। इससे सीमा पर सैन्य तनाव को कम करने के लिए समझौता हुआ। साथ ही किम और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच ऐतिहासिक वार्ता का मार्ग प्रशस्त हुआ। उत्तर कोरिया ने मून को शानदार मध्यस्थ करार दिया। इसके आगे न्यूज में कहा गया कि, दक्षिष के शिर्ष नेताओं के बीच व्यक्तिगत पत्रों का आदान-प्रदान उनके गहरे भरोसे की अभिव्यक्ति है। मून ने किम से रिटायरमेंट के बाद भी कोरियाई संबंधों को सुधारने पर काम करने की इच्छा व्यक्त की।