Hindi News

indianarrative

नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोग उन ठीक-ठाक है या फिर …..गया, अटकलें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर गायब हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लंबे समय से लापता हैं। उन्हें पिछले कुछ महीनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। किम जोंग ने रविवार को उत्तर कोरिया के कृषि संकट पर पोलित ब्यूरो की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया। पोलित ब्यूरो उत्तर कोरिया का सबसे ताकतवर संगठन है। यहीं पर देश की नीति और नियम-कानूनों पर फैसले लिए जाते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब किम जोंग उन लंबे समय से गायब हैं। 2020, 2021 और 2022 में भी किम जोंग छह-छह महीनों तक दुनिया की नजरों से ओझल हो चुके हैं। कई बार तो उनकी मौत तक के दावे किए गए हैं, लेकिन हर बार उन्होंने इन धारणाओं को झूठा साबित कर सबको आश्चर्यचकित किया है।

दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट एनके न्यूज ने दावा किया है कि किम जोंग को पिछले कई महीनों से नहीं देखा गया है। जबकि, उत्तर कोरियाई सेना इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाने को तैयार है। ऐसे में इस बार फिर से किम जोंग के लापता होने से उनके स्वास्थ्य और उनके संभावित उत्तराधिकारी के बारे में सवाल उठने लगे हैं। किम जोंग उन सबसे अधिक समय तक 2014 में अनुपस्थित रहे थे, तब 40 दिनों तक उन्हें नहीं देखा गया था। 2021 में वह 35 दिनों तक दुनिया की नजरों से ओझल रहे थे। इस बार भी उन्हें पिछले 35 दिनों से कहीं भी नहीं देखा गया है

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की एक मंगलवार (7 फरवरी) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम जोंग-उन ने सोमवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने उत्तर कोरियाई सेना को को अपने युद्ध अभ्यास का विस्तार करने का आदेश दिया था। हालांकि, किम के अभी भी इस सप्ताह के सैन्य परेड में भाग लेने की उम्मीद है जो मंगलवार रात को होने वाली है।

किम जोंग के लगातार गायब होने से उनके उत्तराधिकारी की चर्चा होने लगी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्योंगयांग ने अभी तक आधिकारिक रूप से किम जोंग के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है। वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि उनकी बहन, किम यो जोंग अपने वफादारों के साथ एक रीजेंसी बनाने के लिए तैयार हैं, जब तक कि कोई उत्तराधिकारी पदभार संभालने के लिए तैयार न हो जाए।

पिछले साल, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का लॉन्च देखने पहुंचे थे।। ऐसे में कुछ विश्लेषकों ने दावा किया कि किम की बेटी भविष्य में उत्तर कोरिया की उत्तराधिकारी बन सकती है। उनका यह भी दावा कि है मिसाइल लॉन्चिंग सेरेमनी में बेटी का पहुंचना उत्तर कोरिया के राजनीतिक भविष्य में एक महत्वपूर्ण घटना हो सकती है।