जब से भारत का G-20 समिट कश्मीर में हुआ है। तब से पाकिस्तान (Pakistan) सरकार बिल्कुल बोखला गई है। इसको रोकने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक से बढ़ कर एक चाल चली। लेकिन सब धरी की धरी रह गई। भारत ने अपनी एक चाल से पाकिस्तान सरकार को हैरान करके रख दिया है। भारत सरकार ने ऐलान किया है कि चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान की सदस्यता वाले शंघाई सहयोग संगठन यानि एससीओ की बैठक वर्चुअल होगी। इसमें शामिल सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष अब ऑनलाइन शिरकत करेंगे। भारत के इस ऐलान से पाकिस्तान सदमे में आ गया है। इससे पहले एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी। पाकिस्तान की मंशा थी कि शहबाज शरीफ के भारत दौरे के दौरान एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा जाए लेकिन वह अब सफल नहीं होने जा रहा है।
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की शुरुआती सोच थी कि भारत ने यह फैसला चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने की वजह से वर्चुअल सम्मेलन करने का फैसला किया है। वहीं पाकिस्तान के एक और सूत्र ने दावा किया कि भारत के इस फैसले के पीछे पाकिस्तान (Pakistan) है। दरअसल, गोवा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ कई जहरीले बयान देकर अतिथि होने की मर्यादा को तार-तार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: New Parliament Building एक सभ्यतागत राष्ट्र के रूप में भारत के ऐतिहासिक उदय का गवाह बनेगा-PM Modi
पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने माना है कि भारत से उन्हें ऑनलाइन शिखर सम्मेलन की सूचना मिल गई है। वहीं पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कदम से पाकिस्तान हैरान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘भारत का यह कदम सभी के लिए हैरान करने वाला है।’ पाकिस्तान को इस वर्चुअल शिखर बैठक के फैसले की जानकारी मंगलवार को भारत की ओर से लिखे गए पत्र से हुई है।भारत ने इस सम्मेलन को वर्चुअल करके शहबाज शरीफ के भारत दौरे की संभावना को ही खत्म कर दिया। वहीं विश्लेषकों का कहना है कि सितंबर में जी-20 की बैठक होने वाली है जिसमें पुतिन और जिनपिंग दोनों आने वाले हैं। भारत इनके साथ आसानी से बैठक कर सकेगा लेकिन पाकिस्तान इसका हिस्सा नहीं है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…