Hindi News

indianarrative

Monsoon: तपती गर्मी से मिली रहात- दिल्ली-NCR में बारिश संग राहत की बौछार- देखें वीडियो

दिल्ली-NCR में Monsoon ने दी दस्तक

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों संग देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। दिल्ली-एनसीआर में तो तपती गर्मी में घर से बाहर निकला मुश्किल हो रहा था। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेकिन आज मौसम ने मिजाज बदला है और झमाझम बारिश हुई है।

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद अब मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में छह से सात डिग्री की कमी आ सकती है। स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में बुधवार को मानसून के दस्तक देने की संभावना थी। विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 29 या 30 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। आज बारिश से उम्मीद जताई जा रही है मानसून राजधानी पहुंच गया है। आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। विभाग के अनुसार दो से चार जुलाई तक हल्की बारिश होगी। पांच जुलाई से तेज बारिश होगी।

इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार हैं। तेज हवा के साथ होने वाली बारिश की भी संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। और आज दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है।