अंतर्राष्ट्रीय

Moscow से गोवा जा रहे विमान में बम की धमकी, जामनगर में आपात लैंडिंग

Moscow-Goa Flight Bomb Threat: मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, गोवा एटीसी (Moscow-Goa Flight Bomb Threat) के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। विमान की गंभीरता के साथ जांच की गई। ये आपात लैंडिंग सोमवार रात में कराहई गई। एनएसजी की टीम और बम स्कॉड द्वारा यात्रियों के सामान और विमान (Moscow-Goa Flight Bomb Threat) की घंटों चली तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मॉस्को के फ्लाइट की जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर आपात लैंडिंग
रूसी दूतावास की ओर से जारी किया गया एक बयान में बताया गया है कि, उन्हें मॉस्को से गोवा जाने वाले अजूर एयर फ्लाइट के रास्ते में कथित तौर पर बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों द्वारा अलर्ट किया गया था। विमान की जामनगर भारतीय वायु सेना बेस पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। अधिकारी विमान की जांच कर रहे हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि, गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट के अंदर बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार रात विमान को गुजरात के जामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि विमान आइसोलेशन बे में है।

सभी यात्री उतारे गये सुरक्षित
जामनगर हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, उड़ान में सवार कुल 244 यात्रियों को रात 9:49 बजे जामनगर (रक्षा) हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। वर्तमान में विमान और सामान की जांच की जा रही है। जामनगर के जिलाधिकारी सौरभ पारघी ने कहा कि गोवा जा रहे मॉस्को चार्टर्ड विमान में सवार सभी 244 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और सभी 236 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य उड़ान में हैं। विमान में मौजूद सभी 244 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन के लाउंज में निर्देशित किया गया है।

गोवा हवाई अड्डे की बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके आगे उन्होंने कहा कि, हवाई अड्डे पर बम का पता लगाने और उसे डिफ्यूज करने का काम चल रहा है। इस बीच, गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने एहतियात के तौर पर डाबोलिम हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का दोस्त पहुंचा भारत के पास, कहा- हमारी आर्मी इस्तेमाल करेगी Made in India ट्रकें

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago