आज दुनियाभर में भारतीयों का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। शक्तिशाली देशों के महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO तक भारतीय हैं। इसी कड़ी में अब YouTube जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के CEO भी भारतीय मूल के नील मोहन बन गए हैं। भारतीय-अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neal Mohan) यूट्यूब के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे। नील मोहन सुजान वोजसिकी की जगह लेंगे। सुसान वोजसिकी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यूट्यूब के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है।
यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने गुरुवार 16 फरवरी को यह जानकारी दी। YouTube के कर्मचारियों को भेजे गए एक पत्र में, सुसान वोजसिकी ने कहा कि वह अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यूट्यूब छोड़कर जा रही हैं।
गूगल और यूट्यूब की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं। यूट्यूब दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। नील मोहन, इसके साथ यूट्यूब के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट की भूमिका में भी होंगे। Neal Mohan फिलहाल यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वह नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े थे। नील मोहन की लिंक्डन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्सचेंर कंपनी के साथ की थी।
ये भी पढ़े: 50 की उम्र में इस महिला ने Youtube पर बनाई एक अलग पहचान, अमेरिका में भी है बोलबाला
कहां-कहां काम कर चुके हैं नील?
यूट्यूब से जुड़ने से पहले नील गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP), डिस्प्ले (Display) और वीडियो विज्ञापन में थे। साल 2015 में नील यू ट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाए गए। नील ने अपने शुरुआती करियर में माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप भी की है। यूट्यूब (You Tube) में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…