अंतर्राष्ट्रीय

Nepal Plane Crash: बड़ा हादसा, 72 यात्रियों में 5 भारतीय- कितने बचे

काठमाण्डू से पोखरा जा रहा येति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंड होने से कुछ देर पहले क्रैश हो गया। हादसे के वक्त विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल थे। यात्रियों में 15 विदेशी भी शामिल हैंं। इस ऐसी जानकारी मिल रही हैं कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई। नेपाली आर्मी, स्थानीय पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट की कई टीम हादसे वाले स्थान पर पहुंच चुकी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। प्रधानमंत्री प्रचण्ड स्वंय रेस्क्यू ऑप्रेशन पर निगाह रख रहे हैं।

नेपाल के सरकारी सूत्रों ने अधिकारिक तौर पर बताया है कि पायलट ने एटीसी से लैंडिंग की परमीशन लेली थी।  मौसम साफ और सामान्य था, लेकिन अचानक विमान में खराबी आई। पहले विमान हलका सा ऊपर की ओर गया और फिर बाईं ओर तेजी से गिरने लगा। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विमान के क्रैश होने से पहले विमान में आग की लपटें देखी गईं थीं।  दुर्घटना के वास्तविक कारण क्या रहे, यह ब्लैक बॉक्स से पता चल हाएगा।

जो विमान क्रैश हुआ है वह 9N ANC ATR72 था। प्‍लेन को कैप्‍टन कमल केसी उड़ा रहे थे। कंपनी के प्रवक्‍ता सुदर्शन बरतुला ने कहा है कि प्‍लेन क्रैश की वजह से लगी आग को बुझाने के सभी प्रयास जारी हैं। इस घटना में अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि पांच भारतीय भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं।

दो यात्रियों को बचाया गया
इस दुर्घटना में दो यात्रियों को जिंदा भी बचाया गया है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 5 भारतीय भी सवार थे। येती एअरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजना जायसवाल के रूप में हुई है। भारतीय दूतावास ने भी 68 यात्रियों में पांच भारतीयों के शामिल होने की पुष्टि की है।

विमान में 5 भारतीय सवार थे
भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, ‘काठमांडू से आ रहा येती एअरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। बचाव अभियान जारी है। एअरलाइंस के मुताबिक, विमान में 10 विदेशी नागरिक सवार थे। कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय यात्रियों की स्थिति का अभी पता नहीं चला है।

नेपाल में ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं
नेपाल में इस तरह के प्लेन क्रैश समान्य बनते जा रहे हैं। न सिर्फ घरेलू बल्कि कई बार विदेशी फ्लाइट्स भी हादसे का शिकार हुई हैं। जिनमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई है। हाल के कई वर्षों में नेपाल कई खतरनाक विमान हादसों का गवाह बना है। पिछले 30 सालों में नेपाल में 30 ऐसे क्रैश हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। मई 2022 में नेपाल के पोखरा में ही तारा एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ था जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago