Umar Sharif On Pakistan Flour Crisis: पाकिस्तान में इस वक्त हर तो त्राहिमाम-त्राहिमाम मया हुआ है। कंगाली के हाल में पाकिस्तान इस वक्त कई चीजों को लेकर खून के आंसू रो रहा है। जनता इतनी बेबस है कि, एक आंटे की बोरी के लिए एक दूसरे का खून करने पर उतारु हो गई है। पाकिस्तान (Pakistan Flour Crisis) में इस वक्त गेहूं खत्म हो गया है। आंटे की भारी कमी आ गई है। जब सरकारी आंटे से भरी सरकारी गाड़ियां जनता को देने जा रही हैं तो लोग आपस में ही भीड़ जा रहे हैं। पाकिस्तान में आंटे के साथ ही दाल, प्याज, सोयाबीन से लेकर तमाम सब्जियों और दैनिक सामानों की भारी कमी आ गई है। मुल्क की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, यहां पर आंटा 160 रुपये से 170 रुपये किलो मिल रहा है। पाकिस्तान सरकार सब्सिडाइज रेट पर इसे 60 रुपये प्रति किलो के दर से बेट रही है। जिसे खरीदने के लिए इतनी भीड़ उमड़ रही है कि भगदड़ मचना आम हो गया है। यहां तक कि कई व्यक्ति घायल हो चुके हैं। ऐसे में एक पाकिस्तानी कॉमेडियन (Umar Sharif On Pakistan Flour Crisis) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि, आने वाले समय में आटा (Umar Sharif On Pakistan Flour Crisis) इतना महंगा हो जाएगा कि, लोग बेटियों को सोने-चांदी की जगह आटे के जेवर देंगे।
एक समय आएगा जब लोग बेटियों को सोने की जगह आटे के जेवर देंगे
पाकिस्तान के वर्तमान हालात पर वहां के एक प्रसिद्ध एक्टर उमर शरीफ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे पाकिस्तान में आटे की बढ़ती कीमत पर व्यंग करते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कई साल पहले उमर शरीफ ने मजाक में एक बात कही थी। सत्ताधारियों की नालायकी देखिए, कल का जोक आज हकीकत बन रहा है। इस वीडियो में उमर शरीफ कहते सुनाई देते हैं कि आटा इतना महंगा हो जाएगा कि मुझे लग रहा है एक जमाना आएगा कि लोग बच्चियों को सोने की जगह आटे के जेवर बनाकर देंगे। आटे के टीका, आटे की बूंदे, आटे के रिंग्स। फिर बड़ी फक्र से बताएंगे कि बच्ची को पांच किलो आटा दिया है।
पाकिस्तान के हर राज्य में आटे की भारी किल्लत
पाकिस्तान में ये जो हाल है ये पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ का देन है। जिसके चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई। खेत में लगे गेहूं के साथ ही स्टॉक में रखे गये गेहूं तक बाढ़ के चलते तबाह हो गये। बलूचिस्तान में तो पूरी तरह से ही गेहूं खत्म हो गया है। बाकी राज्यों में भी यही हाल है। सिंध में तो आटे के लिए भगदड़ मच जा रही है। बलूचिस्तान का आरोप है, पंजाब और सिंध अपने गेहूं और आटे को सीमा पार नहीं करने दे रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में आटा मिलों ने भी पंजाब से कम गेहूं की आपूर्ति की शिकायत की है। पंजाब सूबा पूरे पाकिस्तान में गेहूं का 70 फीसदी से अधिक पैदावार करता है। संघीय सरकार भी आटा संकट के लिए प्रांतों, खासकर पंजाब को जिम्मेदार ठहरा रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की भिखारियों जैसी हालत, आंटे के लिए एक दूसरे की जान ले रहे लोग- देखें वीडियो
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…