टमाटर की कीमतों में किस तरह तेजी से उछाल आया ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। इसी महंगाई को कम करने के लिए भारत को अब अपने पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से टमाटर इंपोर्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह बात अलग है कि नेपाल की इकोनॉमी भारत के कई राज्यों की जीडीपी से भी कम है, उसके बाद भी भारत नेपाल से टमाटर का आयात करने को मजबूर हो रहा है। वैसे भारत और नेपाल के बीच की ट्रेडिका इतिहास नया नहीं है। भारत सालों से नेपाल से कई सामान आयात करता आ रहा है और एक्सपोर्ट भी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत भी नेपाल की रसोई की जरूरत को पूरा कर रहा है। जहां भारत में टमाटर की कीमत को देख नेपाल ने टमाटर का आयात शुरू कर दिया है। वहीं नेपाल ने भारत सरकार से चावल और चीनी भेजने को कहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने टमाटर के आयात की पहली खेप शुक्रवार को वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में पहुंचने की संभावना जताई। टमाटर की कीमतों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 140 रुपए किग्रा तक पहुंच गई है। इसके पीछे का कारण गर्मी और बारिश बताया जा रहा है। भारत ने हाल ही में गैर बासमती चावल का निर्यात बैन कर दिया था। घरेलू कीमतों में कंट्रोल लाने के लिए भारत की तरफ से ये कदम उठाया गया था। भारत के चावल निर्यात पर बैन लगाते ही नेपाल की मार्केट में इसका दाम बढ़ गया। इसे देखते हुए नेपाल की सरकार ने औपचारिक रूप से भारत से उसे इस बैन से छूट देने को कहा है।
ये भी पढ़े: India-Nepal Friendship: फिर मजबूत हो रहे भारत-नेपाल रिश्ते, 800 करोड़ से बनेगा Hulaki Highway
भारत ने चावल निर्यात पर लगाया बैन
उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव रामचन्द्र तिवारी ने का कहना है कि ‘पिछले हफ्ते हमने विदेश मंत्रालय के जरिए भारत सरकार से अनाज और चीनी की आपूर्ति का अनुरोध किया है। हमें अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।’ 20 जुलाई को भारत ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर बैन लगाया था। नेपाल में आम तौर पर खाने-पीने की चीजों के दाम त्योहारी सीजन में बढ़ते हैं। नेपाल चावल में आत्मनिर्भर नहीं है। चावल की खपत को पूरा करने के लिए एक बड़ा हिस्सा भारत से पहुंचता है।
खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी
नेपाली व्यापारियों का कहना है कि भारत के बैन के तुरंत बाद इसका असर दिखने लगा था। 25 किलो कै बैग की कीमतों में 200 से 250 रुपए की वृद्धि हो गई थी। उनका कहना है कि त्योहार के सीजन में यह कीमतें और भी बढ़ सकती हैं। चावल के साथ नेपाल में खाद्य तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोयाबीन तेल की कीमतें 25 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी हो चुकी हैं। सरसो तेल की कीमत इस समय 250 से 300 नेपाली रुपए तक बढ़ चुकी है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…