Hindi News

indianarrative

India-Nepal Friendship: फिर मजबूत हो रहे भारत-नेपाल रिश्ते, 800 करोड़ से बनेगा Hulaki Highway

भारत नेपाल संबंध।

Financial Aid to Nepal: भारत ने पड़ोसी देश नेपाल की मदद को एक बार फिर हाथ बढ़ाया है। भारत ने नेपाल को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत 800 नेपाली करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है, इसका उद्देश्य नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

इस समझौता ज्ञापन के तहत, नेपाल सरकार ने 800 करोड़ के वित्त पोषण के तहत भारत सरकार द्वारा बनाई जाने वाली दस प्राथमिकता वाली सड़कों की पहचान की है।

इन तराई सड़कों को हुलाकी राजमार्ग भी कहा जाता है और और यह पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर स्थित प्रमुख शहरों कनेक्ट करती हैं। यह सड़कें 284 से अधिक वार्डों, 149 गांवों, 18 ग्राम नगर पालिकाओं, 18 नगर पालिकाओं और एक उप-महानगरीय शहर के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करेंगी।

तराई सड़क परियोजना ने नेपाल के तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद की है और दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा दिया है।

भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। इसके अलावा, भारत नेपाल में सबसे बड़े विदेशी निवेश का स्रोत है।