Hindi News

indianarrative

आलोचना के बाद अब Nupur Sharma के समर्थन में दुनिया, डच सांसद बोले- सुनो जिहादियों मैं तो इस्लाम और मोहम्मद का करूंगा…

Nupur Sharma के समर्थन में उतरे डच सांसद

नूपुर शर्मा को लेकर न सिर्फ भारत ही बल्कि पूरी दुनिया में जमकर हो हल्ला हुआ। कोई समर्थक में तो कोई इनके विरोध में आवाज उठाई। खासकर इस्लामिक देशों में तो आग ही लग गई। ये भारत को ही पाठ पढ़ाने लगे। चाहे पाकिस्तान रहा हो, कुवैत रहा हो या फिर दुबई हर इस्लामिक देश ने नूपुर शर्मा पर अपनी जमकर भड़ाश निकाली। हालांकि, कई मुल्कों में नूपुर शर्मा को समर्थन भी मिला। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स लगातार और खुलकर भारत, हिंदुओं और नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, हिंदू दोस्त, अपने मूल्यों को बचाएं।

भारत और मेरे हिंदू दोस्त, अपने मूल्यों की रक्षा करें

गिर्ट विल्डर्स ने भारत के पक्ष में एक ट्वीट कर लिखा है कि, अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब तुष्टिकरण है तो कानून का कोई शासन नहीं है। भारत और मेरे हिंदू दोस्त, अपने मूल्यों की रक्षा करें। असहनीय को कभी सहन न करें। लोकतंत्र और स्वतंत्रता को हर दिन संरक्षित करने की जरूरत होती है। इससे पहले भारत का समर्थन करने के लिए कुछ कट्टरपंथियों ने विल्डर्स की फोटो के साथ छेड़छाड़ की थी। लेकिन खुद विल्डर्स ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, जिहादियों भाड़ में जाओ।

मौका मिलाते ही इस्लाम की करता रहूंगा आलोचना

उन्होंने लिखा कि, भारत, हिंदुत्व और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बदले में मुझे यह मिला। लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं। जिहादियों भाड़ में जाओ।' ट्विटर पर शेयर की गई फोटो को देखकर लोगों ने विल्डर्स का समर्थन किया और उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा। कट्टरपंथ के खिलाफ विल्डर्स के ट्वीट्स और कड़े शब्दों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा रही है। इसीलिए उसने डच सांसद के खिलाफ ट्विटर से शिकायत की है जिसके बाद अब उनके कुछ ट्वीट पाकिस्तान में नहीं दिखेंगे। पाकिस्तान की हरकत के लिए उन्होंने फटकार भी लगाई। उन्होंने लिखा कि, पाकिस्तान में अधिकारियों को बोलने की स्वतंत्रता पसंद नहीं है। पाकिस्तान में मेरे कई ट्वीट रोक दिए हैं। लेकिन, मैं बोलने की आजादी की रक्षा करता रहूंगा और जरूरत पड़ने पर इस्लाम और मोहम्मद की आलोचना करता रहूंगा, जैसा सच बोलने वाली नूपुर शर्मा का बचाव किया है।