अंतर्राष्ट्रीय

दुनिया की दो महाशक्तियां क्या अब छिड़ेगी महाजंग? उत्‍तर कोरिया ने परमाणु युद्ध की दी चेतावनी

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्‍य अभ्‍यास से भड़के उत्‍तर कोरिया (North Korea) ने परमाणु चेतावनी दे डाली है। दरअसल, उत्तर कोरिया ने यह आरोप लगाया है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपने संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास से तनाव को भड़का रहे हैं जो परमाणु युद्ध की कगार तक पहुंच जाए। ऐसे में उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि वह इसका ‘आक्रामक कार्रवाई’ से जवाब देगा। उत्तर कोरिया का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका का परमाणु हथियारों से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर और न्यूक्लियर बॉम्‍बर इस समय अभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहे हैं।

वहीं अब उत्‍तर कोरिया की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी केसीएनए ने इस अभ्‍यास की कड़ी आलोचना की है साथ ही कहा है इससे कोरियाई प्रायद्वीप में माहौल विस्‍फोटक हो सकता है। उत्‍तर कोरिया के एक अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा विश्‍लेषक चोइ जू हयोन ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्‍य संघर्ष का व्‍यवहार कोरियाई द्वीप समूह को तबाही की ओर ले जा सकता है। परमाणु युद्ध की कगार पर ले जा सकता है।

उत्‍तर कोरिया छोटे परमाणु बमों का प्रदर्शन कर रहा

उत्‍तर कोरियाई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ‘आक्रामक कार्रवाई’ से अमेरिका के परमाणु बमों से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्‍ज के अभ्‍यास का जवाब देगा। उत्‍तर कोरिया का मानना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का यह सैन्‍य अभ्‍यास उनके देश पर कब्‍जा करने की कोशिश का रिहर्सल है। उत्‍तर कोरिया ने हाल के दिनों में कई छोटे परमाणु बमों का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़े: North Korea के न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी करने पर अमेरिका के बदले सुर,कही ये बात

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण करने की आशंका के बीच अमेरिका ने ताकत दिखाने के लिए बुधवार को एक बार फिर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बी-52 बमवर्षक विमानों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप में अभ्यास किया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका और दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों के साथ संयुक्त हवाई अभ्यास में हिस्सा लिया।

US बी-52 बॉम्‍बर से दिखाई ताकत

दक्षिण कोरिया की वायुसेना ऑपरेशन कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पार्क एच. सिक ने कहा कि यह अभ्यास दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन के मजबूत संकल्प और उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे का तत्काल तथा भीषण तरीके से जवाब देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उत्तर कोरिया से परमाणु और मिसाइल खतरे के मद्देनजर दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेना अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास का विस्तार कर रही हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago