अंतर्राष्ट्रीय

नई जंग के आसार तेज, इस देश ने दागी दो बैलेस्टिक मिसाइलें- अलर्ट पर America

North Korea fires ballistic missiles: रूस और यूक्रेन जंग के बाद से दुनिया में परमाणु हमले (Nuclear Attack) का खतरा बढ़ गया है। इस वक्त जहां एक ओर रूस परमाणु हमले की बात कर रहा है तो वहीं, उत्तर कोरिया की बैलेस्टिक मिसाइलों (North Korea fires ballistic missiles) की भूख बढ़ती जा रही है। अब एक बार फिर से उत्तर कोरिया ने जापान की ओर दो बैलेस्टिक मिसाइलें दाग दी हैं। जिसके बाद जापान के साथ ही नाटो देशों में हलचल मच गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। जिसके चलते शहरों में लोगों को बंकरों में छुपने के लिए कहा गया था और साथ ही बुलेट ट्रेन सेवा भी बधित हुई थी। अब एक बार फिर से उत्तर कोरिया ने जापान की ओर बैलेस्टिक मिसाइल (North Korea fires ballistic missiles) दागकर साफ कर दिया है कि वो अमेरिका से डरने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें- जंग के बीच इस देश ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल, बंकरों में भागे लोग- Video

उत्तर कोरिया ने फिर दागी जापान की ओर बैलेस्टिक मिसाइलें
उत्‍तर कोरिया के मिसाइल टेस्‍ट के बाद जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण कोरिया की मिलिट्री की तरफ से बताया गया है कि लॉन्‍च की गई मिसाइल पूर्वी सागर में जाकर गिरी है। उत्‍तर कोरिया की तरफ से कम दूरी वाली दो बैलेस्टिक मिसाइलों के लॉन्‍च की जानकारी है। पिछले ही हफ्ते उत्‍तर कोरिया के एक मिसाइल टेस्‍ट के बाद जापान में अफरा-तफरी का माहौल था। जो मिसाइल टेस्‍ट किया गया है, उसकी पुष्टि जापान का प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ भी की गई है।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ड्रिल से नाखुश है किम जोंग
दक्षिण कोरिया की न्‍यूज एजेंसी योहानप की तरफ से बताया गया है कि यह मिसाइलें रविवार को समंदर में जाकर गिरी हैं। यह टेस्‍ट ऐसे समय में किया गया है जब पूर्वी सागर में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच एक ज्‍वॉइन्‍ट मिलिट्री ड्रिल जारी है। दक्षिण कोरिया के मिलिट्री ज्‍वॉइन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ की तरफ से बताया गया है कि दो हफ्तों में सातवां मिसाइल टेस्‍ट है। जापान-अमेरिका के साथ आपसी सहयोग के साथ किसी भी घनटा का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जापान प्रधानमंत्री बोले किसी भी आकस्मिक घटना के लिए रहे तैयार
उधर उत्तर कोरिया का कहना है कि, अमेरिका की तरफ से पैदा होने वाले खतरों के मद्देनजर ये परीक्षण किये जा रहे हैं। अमेरिका के अलावा उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और जापान का भी नाम लिया है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि इस मिसाइल के बारे में जल्‍द से जल्‍द ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी इकट्ठा की जाए और उसका विश्‍लेषण किया जाए। साथ ही उन्‍होंने जापान के सैन्‍य और असैन्‍य एयरक्राफ्ट, जहाज और दूसरी संपत्तियों की सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने सावधानी के लिए सभी जरूरी उपायों को अपनाने के लिए कहा है साथ ही किसी भी आकस्मिक घटना के लिए तैयार रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें- नहीं माना Ukraine तो बन जाएगा दूसरा हिरोशिमा! रूसी बम मचा देंगे तबाही

जवाब देने के लिए तैयार है अमेरिका
उत्तर कोरिया को जवाब देने के लिए अमेरिका भी पूरी तरह से तैयार है। अमेरिकी सेना के हिंद-प्रशांत कमांड की तरफ से भी दो बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षणों की बात कही गई है। कमांड की मानें तो इस टेस्‍ट से यह साबित होता है कि उत्‍तर कोरिया का मिसाइल प्रोग्राम कितना आक्रामक हो चुका है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago