Pakistan finance minister kidnapped: आतंकियों को जन्मदाता पाकिस्तान ने कभी सोचा नहीं होगा कि यही आतंकवादी एक दिन उसके लिए खतरा बन जाएगा और देश के टो टूकड़ों की बात करने लगेंगे। भारत के खिलाफ इन आतंकियों का इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान ने इनको जन्म दिया अब उसने जो बोया वही वो काट रहा है। पाकिस्तान की जमीनों में फसलों से ज्यादा आतंकियों (Terrorism in Pakistan) को उगाया गया है अब यही आतंकी मुल्क के लिए आग बन गए हैं। अभी तक तो ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाते थे लेकिन, अब पाकिस्तान को पता चलेगा कि इन्हें जन्म देने का हश्र क्या होता है। अब पाकिस्तान को आतंकी दो टूंकड़ों में बांट दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि, पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा (Pakistan finance minister kidnapped) इलाका है जहां पर टीटीपी का कब्जा हो गया है। इस वक्त पाकिस्तान के वित्मंत्री आतंकियों (Pakistan finance minister kidnapped) के कब्जे में है और साथ ही विदेशी टूरिस्ट्स को भी इन्होंने बंदी बना कर रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का एक और विभाजन! खैबर पख्तूनख्वा पर TTP का कब्जा
आतंकियों ने किया वितमंत्री को किडनैप
पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा (khyber Pakhtunkhwa Terrorist) इलाके पर टीटीपी का कब्जा है। टीटीपी का कहना है कि, वो यहां अपनी सरकार बनाना चाहता है। इसके अलग मुल्क बनाना चाहता है और शरिया कानून लागू कर राज करेगा। इस बीच पाकिस्तान में आतंकियों ने शनिवार को एक मंत्री और कुछ टूरिस्ट्स को किडनैप कर लिया। इन आतंकियों ने बदले में पाकिस्तान की जेल में बंद जेहादियों की छोड़ने की मांग रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला खैबर पख्तूनवा और गिलगिट बाल्टीस्तान का है। इस अपहरण को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगिट-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क को घेर लिया था। बताया जाता है कि बाद में आतंकियों ने सभी को छोड़ दिया। वहीं आतंकियों ने मांग पूरी करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।
खबरों की माने तो, पाकिस्तान के वित्तमंत्री ओबैदुल्लाह बेग दो अन्य लोगों के साथ इस्लामाबाद से गिलगिट जा रहे थे। इसी दौरान उनका अपहरण किया गया। आतंकियों ने पाकिस्तानी मंत्री अब्दुल्लाह बेग और कुछ टूरिस्ट्स को किडनैप कर लिया। किडनैपर्स ने जिन टेररिस्ट्स की रिहाई की मांग की है उन्होंने नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या की थी। इसके अलावा यह आतंकी डायमेर में अन्य टेररिस्ट इंसीडेंट्स में शामिल थे। आतंकियों के चंगुल से छूटने के बाद मंत्री बेग ने एक वीडियो जारी किया है।
यह भी पढ़ें- मदद करने वाले Germany की ही पीठ में Bhutto ने घोंपा खंजर! भारत बोला यही असली चेहरा
मोस्ट वांटेड आतंकी हबीबुर रहमान ने किया था अपहरण
गिलगिट-बाल्टीस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकी हबीबुर रहमान ने इस अपहरण को अंजाम दिया था। डॉन अखबार के मुताबिक हबीबुर रहमान नंगा पर्वत में 10 विदेशियों की हत्या का आरोपी है। आतंकियों ने प्रांत में इस्लामिक नियमों को लागू करने और महिलाओं को खेल से दूर रखने की मांग भी रखी थी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…