अंतर्राष्ट्रीय

इधर दुनिया शांति की उम्मीद कर रही, उधर इस देश ने दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल

North Korea Ballistic Missile Test: दुनिया इस सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया। इसी के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया। अफगानिस्तान से तो दुनिया को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन, रूस-यूक्रेन जंग ने पूरी दुनिया में महंगाई ला दी। इस जंग के चलते पश्चिमी देशों में मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। यूक्रेन में भारी तबाही का मंजर है। युद्ध थमने के बजाय और बढ़ता नजर आ रहा है। दुनिया को डर है कि, कहीं रूस परमाणु हमला न कर दे। अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। उधर चीन लगातार ताइवान पर हमला करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। ताइवान पर अगर हमला हुआ तो पूरी दुनिया में हंगामा मच सकता है। क्योंकि, दुनिया को 60 प्रतिशत सेमिकंडर ताइवान से आपूर्ति होता है। इन सब के बीच एक और देश है जो लगातार दुनिया के लिए टेंशन बना हुआ है। ये कोई और नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया (North Korea Ballistic Missile Test) है जो दुनिया के नाक में दम कर रखा है। नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल (North Korea Ballistic Missile Test) दाग अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है। उसकी इस हरकत के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया उसे सबक सिखाने के लिए सैन्य अभ्यास की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- China को साइड कर रूस ने कहा- भारत को जल्द बनाया जाए UNSC का स्थायी सदस्य

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के बीच दागी मिसाइल
उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी समुद्री तट की ओर छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। किम जोंग उन ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए एक अमेरिकी विमानवाहक पोत सोल पहुंचने वाला है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया एशियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।

पश्चिमी शहर ताइकॉन में दागी गई मिसाइल
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि, पश्चिमी शहर ताइकॉन से दागी गई इस मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर समुद्र की गोद में समाने से पहले खुले आसमान में उड़ान भरी। हालांकि, दक्षिण कोरियाई सेना ने अभी इस परीक्षण के बारे में कोई और विवरण साझा नहीं किया है, जिसमें मिसाइल का प्रकार, खूबियां और मारक क्षमता, आदि शामिल है।

जापान की ओर से जारी किया गया बयान
इस बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, परीक्षण से तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन तोक्यो उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है। साथ ही जहाजों व विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Taiwan पर चीन की खुली धमकी, कहा- बीच में आने वाले भुगतेंगे बुरा अंजाम

किम जोंग की बढ़ती जा रही सनक
बता दें कि, उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह इस साल अपनी मिसाइल परीक्षण गतिविधियां तेज कर दी है। 2022 में वह अब तक 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है, जिसमें 2017 के बाद पहली बार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की का परीक्षण भी शामिल है। यह मिसाइल प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका का परमाणु चालित विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और उसका लड़ाकू दस्ता संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago