Hindi News

indianarrative

Kim Jong UN को लेकर चौंका देने वाला खुलासा,नशे में धुत होकर सनकी बच्चों की तरह रोते हैं

Kim Jong Un Drunk

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong UN) की एक रहस्यमयी दुनिया है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इस बीच विशेषज्ञों का दावा है कि किम जोंग उन अपने मिड लाइफ क्राइसिस से जूझ रहे हैं। इस वजह से वह भारी मात्रा में शराब का सेवन कर रहे हैं नियमित तौर पर बच्चों की तरह रोते रहते हैं। 39 साल के पूरे हुए किम जोंग उन इस एक खराब जीवनशैली जी रहे हैं। किम जोंग उन लंबे समय से जनता के बीच नहीं आए हैं, जिससे माना जा रहा है कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

किम जोंग खूब पी रहे शराब

उत्तर कोरिया (North Korea) एकेडमी के डॉ. चोई जिनवूक का कहना है कि किम जोंग उन 39 साल के हो गए हैं और वह अब अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर नई चिंताओं का सामना कर रहे हैं। डॉ. जिनवूक ने कहा कि, ‘मैंने सुना है कि वह शराब पीकर रो रहे हैं। वह अकेला और दबाव महसूस कर रहे हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया कि किम जोंग का वजन बहुत ज्यादा हो गया है, वह बहुत ज्यादा धुम्रपान कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किम अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और दुर्लभ विदेशी यात्राओं के दौरान अपना टॉयलेट साथ लेकर जाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि जासूस उनके मल से उनके स्वास्थ्य का सुराग न लगा सकें। किम जोंग के पिता किम जोंग इल की 2011 में 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े: दुनिया को डरा रहा Kim Jong-un का नया चेहरा- पहचान पाना मुश्किल

लाइफस्टाइल नहीं लाइफ बचा रहे

किम जोंग इल को 2008 में हार्ट अटैक आया था। उन्हें सिगार और स्वादिष्ट व्यंजन पसंद थे। माना यह भी जाता है कि उन्हें डायबिटीज भी था। एना फिफिल्ड ने टेलीग्राफ को बताया कि किम जोंग-उन का एक असामान्य बचपन रहा है। बचपन से ही उनकी परवरिश ऐसी हुई है कि वह एक राजकुमार हैं। सियोल में कूकमिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आंद्रेई लानकोव ने कहा कि किम का लक्ष्य बेहद सरल है, वह अपने महल में दशकों तक सत्ता में रहने के बाद मरना चाहते हैं। किम को डर है कि अगर उनके हाथ से सत्ता गई तो उनकी और उनके करीबियों की मौत निश्चित है। वह अपनी लाइफस्टाइल नहीं लाइफ को बचा रहे हैं। याद दिला दें, जनवरी 2022 से किम ने कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया है। इनमें से कई मिसाइलें परमाणु बम के साथ अमेरिका तक पहुंच सकती है। किम जोंग उन ने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी जू ए के साथ मिसाइल लॉन्च देखा था।