उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइलें दागने से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया की सीधी दुश्मनी अमेरिका से है और जब-जब सुपर पावर किम जोंग उन को चेतावनी देता है वैसे ही वो इसका जवाब बैलिस्टिक मिसइलों को छोड़ कर देते हैं। हाल ही में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया चेतावनी दी। लेकिन इसके बाद भी वो लगातार आए दिन मिसाइल परीक्षण कर रहा है। अब तो एक साथ आठ अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।
उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से आई है। वहीं, जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने बताया है कि, उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक करके आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इससे पहले उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण भी कर चुका है।
उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया उसे चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, एक दिन पहले ही अमेरिीक प्रतिनिधि सुंग किम दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे थे। ऐसे में इस घटना के बाद तनाव और बढ़ सकता है। यूएस ने हाल ही में उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उत्तर कोरिया की कंपनी तथा एक शख्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह कार्रवाई इन पर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का समर्थन करने पर की गई थी। इसके बाद अमेरिक उत्तर कोरिया को चेताया कि अगर किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो ऐसे प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं।