Hindi News

indianarrative

हरकतों से बाज नहीं आ रहा सनकी तानाशाह, फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल,US की टेंशन बढ़ी

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी

North Korea fires ballistic missiles: उत्तर कोरियाई सर्वोच्च नेता किम जोंग उन दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह है, जिसकी जिद पूरी दुनिया में चर्चित है। ऐसे में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। किम जोंग उन (Kim Jong Un) लगातार अमेरिका पर निशाना साधते रहते हैं। किम जोंग उन (Kim Jong Un) को मिशाइलों और परमाणु हथियारों की भूख है। वो आए दिन कोई न कोई मिसाइल टेस्ट करते रहते हैं। सिर्फ 10 महीने में उत्तर कोरिया ने 40 से भी अधिक घातक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। हाल ही में एक बार फिर उत्तरी कोरिया ने पश्चिमी देशों और अमेरिका की चेतावनी की परवाह किये बगैर रविवार को बैलिस्टिक मिसाइल दागी।उसने यह मिसाइल अपने पूर्वी तट से छोड़ी जो जापान और कोरियाई प्रायद्वीप (Korean Peninsula) के बीच पानी में गिरी। इस मिसाइल परीक्षण की साउथ कोरिया और जापान ने पुष्टि की है।

क्या बोले दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ?

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल रविवार सुबह छोड़ी गयी। उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी। जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की है। जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि उत्तर कोरिया की संदिग्ध मिसाइल जापान और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच समुद्र में गिरी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यह मिसाइल जापान तट के कितने पास गिरी।

ये भी पढ़े: इधर दुनिया शांति की उम्मीद कर रही, उधर इस देश ने दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल

हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें पिछले महीने उसकी लंबी दूरी की हवासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) शामिल है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अपने हथियारों का परीक्षण तेज कर रहा है ताकि वह उस पर लगे प्रतिबंधों में राहत पाने एवं अन्य छूट लेने के लिए अमेरिका पर दबाव बना सके। बहरहाल, उत्तर कोरिया की परमाणु हमले की क्षमता की स्थिति का अभी कुछ पता नहीं है।