इस बात में कोई शक नहीं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह है, जिसके मनमानी के चर्चे पूरी दुनिया में है। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच दुश्मनी आज से नहीं बल्कि सालों पुरानी है और समय-समय पर यह देखने को मिल भी जाती है। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea–South Korea) के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ती दिखाई दे रही है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया बहुत ज्यादा तिलमिला गया है। ऐसे में अब उत्तर कोरिया भला शांत बैठने वालों में से कहां है तो बस अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ चल रहे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने तबाही मचाने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण की तस्वीरें जारी करके बड़ी चेतावनी दी है। इस दौरान उत्तर कोरिया (North Korea) ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया की हाल ही में सपन्न हुई मिलिट्री ड्रिल की निंदा की और कहा कि यह दोनों देशों की ओर से पूरी तरह से भड़काऊ कार्रवाई है। साथ ही उत्तर कोरिया के खिलाफ यह खतरनाक युद्धाभ्यास है जिसका वह बेरहमी से जवाब देगा।
उत्तर कोरियाई आर्मी ने जारी किया बयान
कोरियन पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तहह के सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरियाई सेना का स्पष्ट जवाब है कि दुश्मनों की भड़काऊ सैन्य चालें जारी रहेंगी, तो इनका जवाब दिया जाएगा।’ बयान में आगे कहा गया कि मिसाइल परीक्षण में विस्फोटकों से लदी बैलिस्टिक मिसाइलें और दुश्मन के एयरबेस पर हमला करने वाली अंडरग्राउंड हथियार भी शामिल थे। इसके अलावा जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी शामिल थीं।
अमेरिका के सुपरसोनिक बी1 बी बॉम्बर ने भरी उड़ान
उत्तर कोरिया (North Korea) ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया (America and South Korea) के युद्धाभ्यास के जवाब में यह शक्ति प्रदर्शन किया था। उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया का अभ्यास बहुत आक्रामक प्रकृति का था। इस अभ्यास में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैकड़ों फाइटर जेट ने हिस्सा लिया था। इसमें सुपरसोनिक बी1 बी बॉम्बर भी शामिल हैं। पहली बार कोरियाई प्रायद्वीप में बी1 बी बॉम्बर ने दिसंबर 2017 में उड़ान भरी थी।
ये भी पढ़े: Kim Jong ने एक साथ भेजे 180 फाइटर जेट, South Korea से लेकर US तक भगदड़
उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने दुश्मन के हवाई ठिकानों और फाइटर जेट पर हमले का अभ्यास किया। साथ ही दक्षिण कोरिया के बड़े शहरों में भी तबाही मचाने के अभ्यास को अंजाम दिया गया। उत्तर कोरियाई एजेंसी ने यह नहीं बताया कि तानाशाह किम जोंग उन ने इस अभ्यास को देखा था या नहीं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने 2 नवंबर को परमाणु बम गिराने में सक्षम ‘रणनीतिक’ क्रूज मिसाइलों का दक्षिण कोरिया के पास परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के इस दावे का दक्षिण कोरिया ने खंडन किया है। उत्तर कोरिया ने इस दिन 23 मिसाइलें दागी थीं।
बताते चले, उत्तर कोरिया (North Korea) ने बीते हफ्ते दर्जनों मिसाइलें दागीं और अपने लड़ाकू विमानों को रवाना किया। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से दक्षिण कोरिया और जापान के इलाकों में अलर्ट है। उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया वायु सेना के अभ्यास को जवाब है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की आलोचना की थी। दोनों देशों का कहना था कि उनका अभ्यास रक्षात्मक था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…