Hindi News

indianarrative

North Korea ने ऐसी कौन सी मिसाइल का परीक्षण कर लिया कि… अमेरिकी सरकार में मच गया हंगामा

जंग के बीच उत्तर कोरिया ने किया नई मिसाइल परीक्षण

मिसाइलों और हथियारों का भूखा उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर से अमेरिका और पड़ोसी देशों को टेंशन दे दी है। अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए उ. कोरिया ने एक बार फिर से मिसाइल का परीक्षण किया है। उसकी इन नई ताकत से एक बार फिर पड़ोसी देशों समेत अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने ही जनवरी के अंत में नई मिसाइलों का परीक्षण किया था। इसी क्रम को दोहराते हुए अप फरवरी के अंत में ताजा परीक्षण किया गया है।

हालांकि, उत्तर कोरिया ने कौन सी मिसाइल का परीक्षण किया है इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उत्तर कोरिया ने एक अज्ञात प्रोजेक्टाइल लॉन्च किया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट को पूर्व की ओर दागा गया था और इस प्रोजेक्ट का ऐलान दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने किया था। योनहाप ने कोई और विवरण दिए बिना कहा, जापान के तट रक्षक ने चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया ने रविवार की सुबह एक प्रोजेक्ट का टेस्ट किया, जहाजों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

क्योडो ने बताया कि प्रोजेक्ट, जापान के सागर की ओर दागा गया और संभवतः एक बैलिस्टिक मिसाइल, जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिर गया था। अगर पुष्टि हो जाती है, तो रविवार को इसका लॉन्च इस साल की शुरुआत के बाद से प्योंगयांग का आठवां परीक्षण बन जाएगा। उत्तर कोरिया ने इस साल का सबसे पहला परीक्षण छह जनवरी को किया था और इसके बाद 11 जनवरी को भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था वहीं 17 जनवरी को आखिरी बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया था। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में में गुहार लगाई थी, लेकिन चीन और रूस ने उसके प्रयासों को रोक दिया था।

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसइलों का परीक्षण कर बाइडेन प्रशासन पर दबाव बनाना चाहता है। इन परीक्षणों को अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने और परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर रूकी हुई बातचीत को फिर से शुरू करवाने के इरादे से किया जा रहा है। उत्तर कोरिया पर अमेरिका के नए सिरे से प्रतिबंध लगाने से स्थिति और बिगड़ चुकी है। क्योंकि, महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है।