संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने हाल ही में एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि उत्तर कोरिया (North Korea) के परमाणु और मिसाइल हमले के खतरे को रोकने और जवाब देने के लिए मिसाइल रक्षा और पनडुब्बी रोधी अभ्यासों को नियमित करने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच 13वीं रक्षा त्रिपक्षीय वार्ता शुक्रवार को हुई, जिसमें कोरियाई प्रायद्वीप और व्यापक क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण की समीक्षा और सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग को ठोस करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया (North Korea) ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। यह बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच जाकर गिरी। यह मिसाइल परीक्षण इतना शक्तिशाली था कि जापान ने अपने एक द्वीप के निवासियों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दे दिए थे। हालांकि बाद में इन निर्देशों को वापस ले लिया गया था। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने साल 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 100 मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिनमें से कई मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें: North Korea ने जापान पर दागी खतरनाक मिसाइल, मचा हड़कंप
उत्तर कोरिया (North Korea) की इस उकसावे वाली कार्रवाई से जापान और दक्षिण कोरिया बेहद नाराज हैं। उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के खिलाफ तो जापान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की योजना पर विचार कर रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास कर रहे हैं बल्कि पहले भी समय-समय पर तीनों देश युद्धाभ्यास कर अपनी सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता करते रहते हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…